विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Weekly Career Horoscope 11 To 17 August 2025: टीम वर्क से होगा लाभ, स्ट्रैटेजी पर दोबारा करें काम, पढ़ें राशिफल

Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:03 AM (IST)

यह सप्ताह करियर के मामले में मेष से कर्क राशि के जातकों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है लेकिन कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में संभलकर चलने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं मेष से लेकर कर्क राशि ( Weekly Career Horoscope 11 To 17 August 2025) तक का साप्ताहिक करियर राशिफल।

Hero Image
Weekly Career Horoscope 11 To 17 August 2025: साप्ताहिक करियर राशिफल।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। साप्ताहिक करियर राशिफल के अनुसार, कुछ राशियों के लिए यह ब्रेनस्टॉर्मिंग और नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन समय है। वहीं, कुछ राशि के जातक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। साथ ही कुछ बातों का ध्यान दें। तो आइए मेष से लेकर कर्क राशि (Weekly Career Horoscope 11 To 17 August 2025) का साप्ताहिक करियर राशिफल पढ़ते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मेष साप्ताहिक राशिफल: करियर (11 अगस्त – 17 अगस्त 2025)

इस हफ्ते करियर के क्षेत्र में गति और बदलाव दोनों ही देखने को मिलेंगे। 11 अगस्त को चंद्रमा कुम्भ राशि में रहेंगे, जिससे इनोवेशन और टीमवर्क में बढ़ोतरी होगी। यह ब्रेनस्टॉर्मिंग और नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन समय है। 12 और 13 अगस्त को जब चंद्रमा मीन राशि में होंगे, तो आप थोड़ा अंतर्मुखी हो सकते हैं। यह समय योजनाएं बनाने, स्ट्रैटेजी पर दोबारा विचार करने और पर्दे के पीछे काम करने के लिए सही रहेगा। 14 अगस्त को जब चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करेंगे, तो आत्मविश्वास अपने चरम पर होगा। यह समय साहसिक निर्णय लेने, नए आइडिया पिच करने और लीडरशिप दिखाने का है।

16 अगस्त से चंद्रमा वृष राशि में होंगे, जो स्थिरता और परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहे हैं। मंगलदेव कन्या राशि में आपकी वर्क एथिक्स को मज़बूत कर रहे हैं। बुधदेव के मार्गी होने से सहयोगियों से तालमेल बेहतर होगा। शनि देव का वक्री होना धैर्य की परीक्षा ले सकता है, लेकिन यह दीर्घकालिक योजना के लिए ज़रूरी भी है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल: करियर (11 अगस्त – 17 अगस्त 2025)

सप्ताह की शुरुआत 11 अगस्त को चंद्रमा के कुंभ राशि में गोचर से हो रही है। करियर को लेकर अपेक्षाएं या नेतृत्व संबंधी जिम्मेदारियां दबाव दे सकती हैं। उच्च अधिकारियों के प्रति लचीलेपन की आवश्यकता होगी। 12 से 13 अगस्त तक चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे टीमवर्क और रचनात्मक साझेदारी के लिए अनुकूल समय रहेगा। अपने विचारों को खुलकर साझा करें। 14 से 15 अगस्त तक चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे, जिससे आप एकांत में काम करने या पुराने कार्य पूरे करने की ओर प्रवृत्त हो सकते हैं। 16 अगस्त से चंद्रमा आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे आप अपनी मूल लक्ष्यों के साथ फिर से जुड़ेंगे।

बुधदेव का मार्गी होना सहयोगियों के साथ संवाद को बेहतर बनाएगा। कन्या राशि में मंगलदेव कार्य पूर्णता और कार्यकुशलता में सहायता करेंगे। मिथुन राशि में बृहस्पति व्यावहारिक समस्या समाधान की योग्यता को बढ़ाएंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल: करियर (11 अगस्त – 17 अगस्त 2025)

11 अगस्त को कुंभ राशि में स्थित चंद्रमा आपके भीतर नये विचार और दीर्घकालिक सोच को प्रेरित करेंगे। यह समय साहसिक आइडिया प्रस्तुत करने के लिए अनुकूल रहेगा। विभागों के बीच सहयोग को इस समय टालना बेहतर रहेगा। 12 से 13 अगस्त तक मीन राशि में चंद्रमा का गोचर आपकी भावनात्मक या अस्पष्ट बातचीत के कारण अस्थायी चुनौतियां ला सकता है, इसलिए निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करें। 14 से 15 अगस्त तक मेष राशि में चंद्रमा गति और नेटवर्किंग के अवसर बढ़ाएंगे।

16 से 17 अगस्त तक वृषभ राशि में चंद्रमा आपको धीमा होने, चिंतन करने और अधूरे कार्य पूरे करने की ओर प्रेरित करेंगे। मीन राशि में वक्री शनि आपको दीर्घकालिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहे हैं। बुध मार्गी होने से आपकी बोलचाल की धार फिर लौट आएगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल: करियर (11 अगस्त – 17 अगस्त 2025)

सप्ताह की शुरुआत 11 अगस्त को कुम्भ राशि में चंद्र गोचर के साथ हो रही है, जो आपको करियर को तार्किक नजरिए से देखने के लिए प्रेरित करेगा। यह समय साझेदारी और जिम्मेदारियों की समीक्षा के लिए उपयुक्त है। 12 से 13 अगस्त को जब चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे, तब आपकी रचनात्मकता और अंतर्ज्ञान बढ़ेगा, लेकिन प्रोफेशनल सीमाएं धुंधली भी हो सकती हैं, सतर्क रहें। 14 से 15 अगस्त को जब चंद्रमा मेष राशि में होंगे, तो महत्वाकांक्षा बढ़ेगी, लेकिन इसके साथ अधीरता भी आ सकती है। 16 अगस्त से चंद्रमा वृष राशि में होंगे, जिससे करियर में स्थिरता का अनुभव होगा और आप फिर से अपने लक्ष्यों पर फोकस कर सकेंगे।

आपकी ही राशि में बुध का मार्गी होना विचारों को स्पष्टता देगा और आपको अपनी बात प्रभावी ढंग से रखने में मदद करेगा। यह साप्ताहिक राशिफल कार्यक्षेत्र में उन्नति का संकेत दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Pisces Weekly Horoscope 11 To 17 August 2025: आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, पढ़ें मीन का राशिफल

लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com , सुझाव हेतु लिखें: hello@astropatri.com।