Move to Jagran APP

Tips for Airbag Cars: कार में है एयरबैग, फिर भी न करें 5 गलतियां, नहीं तो...

Car Safety Tips हाल में आने वाली तकरीबन सभी गाड़ियां 6-एयरबैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। जिसकी वजह से लोग काफी निश्चिंत होकर कार में सफर करते हैं। इसके बावजूद कार में सफर करने के दौरान लोग ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। हम यहां पर उन गलतियों के बारे में ही बता रहे हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पहले के मुकाबले अब भारत में लोग सेफ्टी फीचर्स से लैस कार लेना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनियां भी कई एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लेकर आ रही है। वहीं, अब हर कार में 6-एयरबैग को अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक्सीडेंट के समय पैसेंजर को सेफ्टी प्रदान करते हैं। इसके बावजूद भी पैसेंजर्स को कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। कुछ गलतियों की वजह से कार में लगे एयरबैग्स भी आपकी सुरक्षा नहीं पाएंगे। आइए इन गलतियों के बारे में जानते हैं।

सीट बेल्ट जरूर लगाएं

गाड़ी में एयरबैग्स हो या न हों सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। हालांकि, एयरबैग्स वाली गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाना खतरनाक हो सकता है। दरअसल, हाल में आने वाली सभी गाड़ियों में ऐसा फीचर दिया गया होता है, अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तो एयरबैग्स नहीं खुलते हैं। इस वजह से सीट बेल्ट लगाना कभी न भूलें।

स्टीयरिंग के ज्यादा करीब न बैठें

ड्राइवर की तरफ का एयरबैग हमेशा स्टीयरिंग व्हील में इंस्टॉल किया जाता है। इस वजह से स्टीयरिंग के ज्यादा करीब नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि एयरबैग खुलने पर ड्राइवर का चेहरा घायल हो सकता है। वहीं, अगर आप स्टीयरिंग व्हील के ज्यादा पास बैठते हैं तो एयरबैग सही से नहीं खुल पाता है, जिसकी वजह से ड्राइवर को पूरी सुरक्षा नहीं मिल पाती है।

डैशबोर्ड को ज्यादा न सजाएं

हाल के समय में आने वाली सभी गाड़ियों में 6-एयरबैग दिए जाते हैं। जिसकी वजह से अब कार में को-ड्राइवर पर भी एयरबैग मिलता है। एयरबैग खुलने के लिए डैशबोर्ड से टकराता है। अगर कार के डैशबोर्ड पर कोई सामान रखा है तो उससे को-ड्राइवर को चोट लग सकती है।

सीट कवर लगाने से पहले चांज करें

कुछ गाड़ियों में साइड एयरबैग भी लगे होते हैं। ऐसी गाड़ियों में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत होती है। ज्यादातर कारों में साइड एयरबैग सीट (Airbags safety guide) के अंदर लगे होते हैं। सीट कवर लगे होने की वजह से वह खुल नहीं पाते हैं। जिसकी वजह से पैसेंजर को चोट लग सकती है। जिसे देखते हुए नई सीट कवर लगाने से पहले इसकी जांच जरूर करें।

डैशबोर्ड पर पैर न रखें

चलती गाड़ी में कभी भी को-ड्राइवर को अपने पैर को डैशबोर्ड पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल जरा सी धमक के साथ एयरबैग खुल जाता है और वह तुरंत खुल जाता है। धमाके की वजह से आपका पैर भी टूट सकता है। इससे संबंधित कई घटनाएं भी सामने आ चुकी है। वहीं, अगर को-ड्राइवर एयरबैग न हो तब भी डैशबोर्ड पर पैर नहीं रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Maruti Dzire को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, इन 3 Sedan Cars में भी मिलती है बेहतरीन सुरक्षा