Move to Jagran APP

Diwali के पटाखे न कर दें कार का नुकसान, सेफ रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Diwali Car Safety Tips दिवाली के पर्व पर देश के कई हिस्सों में पटाखे जलाई जाती है। इन पटाखों के वजह से कई बार कार डैमेज हो जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप इस दिवाली के मौके पर अपनी कार को पटाखों से किस तरह से डैमेज होने से बचा सकते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
दिवाली के लिए कार पार्किंग के टिप्स।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के त्योहार को बहुत से लोग पटाखे जलाकर सेलिब्रेट करते हैं। इन पटाखों की वजह से कई बार घरों में आग लगने से लेकर कार को नुकसान तक हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपनी कार को पटाखों से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि आप अपनी कार को किस तरह से पार्क करने पर वह पटाखों से सेफ रहेगी।

1. कवर पार्किंग का ऑप्शन चुने

दिवाली के मौके पर पटाखों से सुरक्षित रखने के लिए आपकी कार को कवर पार्किंग ऑप्शन देखना चाहिए। अगर आपको आपके पास बेसमेंट पार्किंग है तो अपनी कार को उसमें पार्क करें। वहीं, अगर बेसमेंट पार्किंग की सुविधा नहीं है तो उसे किसी ढकी हुई जगह, किसी पेड़ या आस-पास या फिर उसके नीचे पार्क करने की कोशिश करें। यह आपकी कार को पूरी तरह से सुरक्षित तो नहीं रखेंगे, लेकिन सुरक्षा जरूर प्रदान करेंगे।

2. भीड़भाड़ वाली जगह न करें पार्क

हर कॉलोनी और सोसाइटी में कुछ ऐसी जगहें होती है जहां पर ज्यादा लोग पटाखे जलाते हैं। ऐसी जगहों पर अपनी कार को पार्क करने से बचें। यह जगहें पार्किंग की एंट्री वाली जगह, गेजरिंग स्पॉट और खुली जगहें। ऐसे जगहों से दूर पार्किंग करने से आपकी कार को नुकसान होने का जोखिम कम हो सकता है।

3. कार को कवर करने से बचें

आपको ऐसा लग रहा होगा कि कार को कवर करने से आपकी कार सेफ रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। दिवाली के दौरान कार कवर करने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है, क्योंकि इसका कपड़ा अक्सर ज्वलनशील होता है। इसपर चिंगारी गिरने से जल्दी आग लग सकती है, जिससे संभावित रूप से ज्यादा नुकसान हो सकता है।

4. सेफ पार्किंग ऑप्शन के बारे में विचार करें

अगर आप इस दिवाली को अपनी कार को न चलाने या फिर बिना उसके छुट्टी पर कही जाने का प्लान करके बैठे हैं तो उसे किसी सेफ पार्किंग पर पार्क करने के ऑप्शन के बारे में विचार करे। यह पार्किंग स्थान  मल्टी-स्टोरी गैरेज, ऑफिस बेसमेंट या किसी विश्वसनीय स्थानीय गैरेज हो सकता है।

5. कार पार्क करने पर उसकी फोटो क्लिक करें

जब आप अपनी कार को किसी सेफ या रोशनी वाली जगह पर पार्क कर रहे हैं तो उसकी एक क्लीन फोटो जरूर क्लिक कर लें। इस फोटो की मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपकी कार पटाखे की वजह से डैमेज हुई है या नहीं। अगर डैमेज होती है तो आप इस फोटो के आधार पर इंश्योरेंस क्लेम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2024 पर नई कार की लेनी है डिलीवरी, तो रखें इन चार बातों का ध्‍यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान