लोन पर कार लेते समय भूल से भी न करें ये काम, नहीं मानी बात तो भविष्य में हो सकती हैं मुश्किलें
अगर आप नई कार खरीदने के लिए लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी है। इनमें कार खरीदने के लिए बजट दस्तावेजों की जांच क्रेडिट स्कोर की पहले से जांच और कंपनी की ओर से दी गई जानकारी को ढंग से नहीं सुननना जैसी चीजें शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 06 Jul 2023 09:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महंगाई भरे इस जमाने में अपने सपनों की कार खरीदना कई लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में इस ख्वाइश को पूरी करने के लिए उनके पास एक विकल्प होता है कि नई कार को किसी कंपनी से फाइनेंस लेकर खरीद लिया जाए।
होता क्या है कि लोग अपने इस फैसले में जल्दबाजी या जानकारी में अभाव के चलते नुकसान झेलते हैं। अगर आप भी लोन लेकर नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने इस लेख में हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कार लोन लेते समय न करें ये गलतियां
अगर आप नई कार खरीदने के लिए लोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी है। इनमें कार खरीदने के लिए बजट, दस्तावेजों की जांच, क्रेडिट स्कोर की पहले से जांच और कंपनी की ओर से दी गई जानकारी को ढंग से नहीं सुननना जैसी चीजें शामिल हैं। आइए इन गलतियों के बारे में जान लेते हैं।