Ather 450S Review: कम दाम में मिलेगा प्रो मॉडल का मजा! जानिए कितना खास है एथर का सबसे किफायती ई-स्कूटर
Ather 450 S का डिजाइन लगभग 450X की तरह ही है। हालांकि इसमें कम फीचर्स के साथ 450S की बैजिंग दी गई है। Ather 450S के किफायती होने का सबसे बड़ा श्रेय इसमें लगे छोटे 2.9kWh बैटरी पैक को जाता है। कंपनी का कहना है कि ये 115 किलोमीटर की IDC क्लेम्ड रेंज देता है। अगर आपने पहले 450X चलाया है तो लग जाएगा कि ये उतना पावरफुल नहीं है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ather Energy भारतीय बाजार में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में 450 S बेचती है। सीरीज के अन्य प्रीमियम ई-स्कूटर के मुकाबले इसमें कुछ फीचर्स कम हैं, लेकिन ये काफी किफायती विकल्प है।
आप इसे 1.26 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से हम एथर के इस ई-स्कूटर को राइड कर रहे हैं। आइए जान लेते हैं कि कीमत, राइडिंग, रेंज और फीचर्स के मामले में ये कितना खास है?
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Ather 450 S में 450X की तरह 7-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है। इसकी जगह LCD स्क्रीन दिया गया है। ऑप्शन टॉगल करने के लिए इसे स्विचगियर दिया गया है। साथ ही इसमें 450X की 3.7kWh यूनिट की तुलना में छोटा 2.9kWh पैक दिया गया है।डिजाइन
Ather 450 S का डिजाइन लगभग 450X की तरह ही है। हालांकि इसमें कम फीचर्स के साथ 450S की बैजिंग दी गई है। इसके बॉडी पैनल, चारों ओर LED लाइट्स, सीट, मिरर, व्हील, डिस्क ब्रेक, यहां तक कि हाइब्रिड एल्युमिनियम चेसिस, बेल्ट ड्राइव और सस्पेंशन यूनिट Ather 450X के समान ही हैं।
यह भी पढ़ें- Hero Xtreme 125R Review: डिजाइन ही नहीं परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर! इसे खरीदना कितने फायदे का सौदा
बैटरी, मोटर और रेंज
Ather 450S के किफायती होने का सबसे बड़ा श्रेय इसमें लगे छोटे 2.9kWh बैटरी पैक को जाता है। कंपनी का कहना है कि ये 115 किलोमीटर की IDC क्लेम्ड रेंज देता है। हालांकि, आप इससे 80-90 किलोमीटर तक की रियल वर्ल्ड रेंज निकाल सकते हैं। अगर आप 450एस को स्पोर्ट मोड में चलाएंगे तो ये रेंज 60-70 ही रह जाएगी। इसकी मोटर 5.4kW की पावर और 22Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है।