Move to Jagran APP

2025 Renault Duster पहली बार लोगों के सामने हुई पेश, ग्लोबल लेवल पर मार्च 2025 में होगी लॉन्च

2025 Renault Duster unveiled कार निर्माता कंपनी रेनो ने 2025 Renault Duster को दक्षिण अफ्रीका में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। कंपनी ने नई डस्टर को पहली बार लोगों के सामने पेश किया है। नई डस्टर का डिजाइन नई डासिया से बहुत ही ज्यादा मिलता-जुलता है। इसमें  1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिल सकता है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 23 Nov 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
2025 Renault Duster दक्षिण अफ्रीका में पेश हुई। (फोटो- X)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault ने अपनी अपकमिंग कार नई डस्टर को पहली बार लोगों के सामने पेश किया है। कंपनी ने नई Renault Duster को दक्षिण अफ्रीका में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी यह कंफर्म नहीं किया गया है कि नई डस्टर को भारत में लॉन्च किया जाएगा कि नहीं। वहीं, एक बात को कंफर्म हो गई है कि कंपनी नई डस्टर लेकर आ रही है, जिसे वह पहले दक्षिण अफ्रीका में मार्च 2025 में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं कि यह नई Renault Duster क्या फीचर्स देखने के लिए मिले हैं।

2025 Renault Duster: क्या दिखा नया

  • नई जनरेशन डस्टर का डिजाइन काफी हद तक नई डासिया डस्टर से मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं, इसका प्रपोर्शन भी डासिया के ग्लोबल मॉडल की तरह ही दिया गया है।
  • इसमें डासिया की जगह पर Renault का बैच फ्रंट ग्रिल पर दिया गया है। वहीं, बाकि स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे हेडलैम्प्स, क्लैडिंग, साइड प्रोफाइल और टेल लैम्प्स तकरीबन सभी चीजे डासिया से बहुत ही ज्यादा मिलती-जुलती है।
  • नई रेनो डस्टर में RHD (राइट-हैंड ड्राइव) वर्जन का इंटीरियर लेआउट, केबिन फ़ीचर्स और टेक्नोलॉजी की तरह ही दिया गया है। इसमें अंतर केवर स्टीयरिंग वील  की पोजीशन का है।
  • भारत में पुराने डस्टर मॉडल्स की तुलना में यह बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है। हालांकि, मैटेरियल की क्वालिटी और कलर ऑप्शन्स पुराने मॉडल्स की तुलना में ज्यादा अलग नहीं है।

2025 Renault Duster: कैसा होगा इंजन

नई रेनो डस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इन इंजन के साथ ही नई डस्टर में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

2025 Renault Duster: भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

  • साल 2012 में रेनो डस्टर को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। उस समय लोगों में इसका क्रेज बहुत था, लेकिन इसका नए एमिशन नॉर्म्स पर खरा नहीं उतरने की वजह से सेल में गिरावट होने लगी थी। सेल में गिरावट की वजह से इसे साल 2022 में भारत में बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से कंपनी डस्टर को भारत में वापसी कराने जा रही है।
  • भारत में रेनो डस्टर की वापसी इसी बात से पता चल जाती है कि इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसके टेस्टिंग मॉडल में कई फीचर्स भी देखने के लिए मिले हैं। जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि 2025 Renault Duster की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें- नई Suzuki Alto साल 2026 में होगी लॉन्च, देगी 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज