हाथ में लगेज पकड़ने पर खुल जाती है हुंडई वरना की डिक्की, Creta से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स!
Verna के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इन सुविधाओं में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग स्टॉप एंड गो असिस्ट के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल लेन कीपिंग असिस्ट और रियर टक्कर अवॉइडेंस शामिल हैं। दूसरी ओर Creta में कोई ADAS फीचर नहीं दिया जाता है।(जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 02 Apr 2023 12:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई वरना पहले अधिक सुरक्षित हो गई है। नई हुंडई वरना में इतने एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिसे आप क्रेटा में बी नहीं पाएंगे। आइये जानते हैं नई हुंडई वरना में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एडवांस कार बना देती है।
Front Parking Sensors
जहां Creta और Verna दोनों में रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया गया है, वहीं Verna में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट पार्किंग सेंसर आपको आगे की गाड़ी को सही दिशा में पार्क करने की इजाजत देती है।ADAS
नई Verna के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इन सुविधाओं में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो असिस्ट के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और रियर टक्कर अवॉइडेंस शामिल हैं। दूसरी ओर, Creta में कोई ADAS फीचर नहीं दिया जाता है।Cornering Lamps
जहां नई Verna और Creta दोनों में LED हेडलाइट्स हैं, नई Verna में कॉर्नरिंग लैंप्स भी हैं, जब आप मुड़ते हैं तो कॉर्नरिंग लैंप सड़क के कोनों को रोशन करते हैं। यह रात में ड्राइविंग को सुरक्षित और सहज बनाता है।