Move to Jagran APP

त्योहारी सीजन में Hyundai की गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका, इन मॉडल्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट

Hyundai की कारों पर सितंबर महीने में शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें Hyundai Grand i10 Nios Hyundai i20 और Aura जैसे मॉडल हैं। इन कारों पर आप अधिकतम 48000 रुपये तक बचा सकते हैं और सबसे ज्यादा छूट निओस पर है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 01:23 PM (IST)
Hero Image
Hyuindai Car September Discount में मिल रही हैं 48,000 रुपये तक की छूट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Discount Offer: अगर आप इस त्योहारी सीजन में हुंडई की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस महीने इसकी कार खरीदने पर अधिकतम 48,000 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें Hyundai Grand i10 Nios, i20, और Aura जैसे मॉडल्स शामिल हैं। तो चलिए इस महीने हुंडई की गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios

सितंबर में मिलने वाली छूट पर नजर डालें तो सबसे पहले हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का नाम आता है। सितंबर में 48 हजार तक की छूट मिल रही है। निओस की खरीद पर आपको 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। भारत में यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन विकल्प में उपलब्ध है। साथ ही इसमें 1186 से 1,197cc तक का इंजन मिलता है, जो 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Aura

सितंबेर में ऑरा मॉडल पर कुल 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, इसमें 10,000 रुपये तक का का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। ऑरा के इंजन विकल्प में ग्राहकों को1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर के डीजल इंजन का विकप मिलता है। इन सभी इंजन विकल्पों को 5-स्पीड मैनुअल गियारबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai i20

हुंडई i20 के लिए हुंडई जुलाई महीने में कुल 20,000 रूपये की छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रूपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रूपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिलता है। हुंडई i20 के पावरट्रेन की बात करें तो इस ऑल न्यू कार में 1.0 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन, 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। भारत में इसकी कीमत 7.07 लाख रूपये से 10.99 लाख रूपये तक है।

ये भी पढ़ें-

Hyundai ने जताई उम्मीद, बिक्री के लिए अब तक का सबसे अच्छा साल हो सकता है 2022

Hyundai की Creta, Venue, i20, और Grand i10 Nios को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें