Move to Jagran APP

कल लॉन्‍च होंगी Mahindra की दो Electric SUVs, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और रेंज

भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए दो नई Electric SUVs को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इनमें किस तरह के फीचर्स और बैटरी को दिया जा सकता है। किस कीमत पर इनको लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 25 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
महिंद्रा की ओर से कल किस सेगमेंट में किस एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Electric SUVs को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी कई विकल्‍पों को लाने की तैयारी की जा रही है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से भी 26 November 2024 को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दो नई SUVs को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से किस एसयूवी को किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ लाया जा सकता है। इनकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होंगी दो SUVs

Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में दो नई Electric SUVs को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी कल (26 November 2024) को दोनों नई एसयूवी XEV 9e और BE 6e को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर देगी।

यह भी पढ़ें- Mahindra XEV 9e और BE 6e लॉन्च से पहले बैटरी डिटेल्स आई सामने, 20 मिनट में होगी 20%-80% तक चार्ज

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

कंपनी की ओर से XEV 9e और BE 6e एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही एसयूवी का डिजाइन भी काफी फ्यू‍चरिस्‍टिक रखा गया है। जिनमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, अलॉय व्‍हील्‍स, इल्‍यूमिनेटिड लोगो, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम इंटीरियर्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ADAS, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

महिंद्रा की ओर से दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के लॉन्‍च से पहले यह जानकारी दी गई है कि इन दोनों को INGLO प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसके साथ हाई डेंसिटी वाली बैटरी तकनीक दी गई है। जिससे एसयूवी को चलाने में बेहतर हैंडलिंग मिलेगी। इन दोनों में 59 kWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी का विकल्‍प दिया जाएगा। जिनको फास्‍ट चार्जिंग सुविधा के साथ लाया जाएगा। 175 kW की क्षमता के चार्जर से इनको सिर्फ 20 मिनट में ही 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस तरह की बैटरी के साथ एसयूवी को फुल चार्ज में 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

कितनी होगी कीमत

दोनों एसयूवी की सही कीमत की जानकारी तो कल लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि एक एसयूवी को 15 लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शोरूम कीमत पर और दूसरी एसयूवी को करीब 20 से 25 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Mahindra XEV 9e और BE 6e के लॉन्च से पहले आई डिजाइन स्केच, काफी प्रीमियम है एक्सटीरियर और इंटीरियर