Move to Jagran APP

भारत में शुरू हुई Mini Cooper की इन दो कारों की प्री-बुकिंग, यहां जानें पूरी डिटेल

Mini Cooper Pre-launch Booking लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर भारत में अपनी दो कार लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। मिनी कूपर की यह कार 5वीं जनरेशन की होगी जो 3 दरवाजों के साथ आती है। कंपनी अपनी 24 जुलाई 2024 को देश में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं कि इन कारों में क्या-क्या खूबियां होंगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Published: Fri, 05 Jul 2024 09:00 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Mini Cooper S पर प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मिनी कूपर की इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी इस नई कार को 24 जुलाई को करने जा रही है। कंपनी ने इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। जो लोग इसे खरीदने का प्लान बना रहे है वह इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

क्या होगा नया

मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन के फीचर्स को अभी तक पूरी तरह से रीविल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं कार की कीमत भी जारी नहीं किया गया है। तीन दरवाजो के साथ आने वाली यह कार पांचवे जनरेशन की होगी। इस कार में अंदर और बाहर दोनों तरफ कई एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है। इस कार में पडेटेड फ्रंट फेसिया, बेहतर एलईडी हेडलाइट सेटअप, बेहतर पावर और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- दुनिया की पहली CNG बाइक 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, फीचर्स और माइलेज दोनों शानदार

ये मिल सकता है अपडेट

मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन में कई एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है। इसमें अपडेट मिलने के साथ ही मॉडल अपनी जड़ों से जुड़ा रहेगा। कंपनी इसे अपनी उसी आर्किटेक्ट के साथ बाजार में उतरेगी और बेहतर प्रभुत्व के साथ सिग्रेचर स्टाइल रोड अपीयरेंस पेश करेगा।

इंजन और पावर

मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 201 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 300 एनएम का प्रभावशाली पीक टॉर्क जनरेट करेगा। पिछली जनरेशन के मॉडल की तुलना में पावर के आंकड़े 25 बीएचपी बढ़ाया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 0 से 100 किमी प्रती घंटे की रफ्तार महज 6 सेकंड में पकड़ लेती है।

यह भी पढ़ें- इन 8 तरीकों से बढ़ाएं बाइक की माइलेज, पैसे की होगी बचत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.