नई Honda Passport SUV हुई पेश, नए लुक समेत मिले एडवांस फीचर्स
होंडा ने फोर्थ जनरेशन Honda Passport SUV को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। नई होंडा पासपोर्ट की डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव किए गए हैं। इसे पहले से ज्यादा दमदार और ऑफ-रोडिंग गाड़ी बनाई गई है। इसे अमेरिकी बाजार को सेंटर में रखकर बनाया गया है। इसमें 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने अपनी फोर्थ जनरेशन Honda Passport SUV को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। नई होंडा पासपोर्ट अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा बड़ी है। इसका लुक पहले से ज्यादा सीधा और मजबूत दिया गया है। इसके साथ ही इसे पहले से ज्यादा ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है, जो इसे होंडा के जरिए कहीं भी ले जाने वाली मजबूत SUV के रूप में पेश किए जाने का सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आई है।
New Honda Passport SUV: एक्सटीरियर
- नई पासपोर्ट एसयूवी को पिछले मॉडल के मुकाबले इसे ज्यादा बेहतर लुक दिया गया है। इसे सिंपल डिजाइन के साथ लाया गया है, जो इसे एक बेहतर एसयूवी की पहचान देती है। इसके आगे का हिस्सा बड़े और बॉक्सी साइज के हेडलैंप, कंट्रास्टिंग ब्लैक में फ़िनिश किए गए चौड़े हुड स्कूप के साथ एक फ़्लैट क्लैमशेल हुड और दो स्लैट्स के साथ एक सीधी ग्रिल दिया गया है। इतना ही नहीं, फ्रंट बंपर के ऊपर एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है, जिसके नीचे एक बड़ी स्किड प्लेट दी गई है।
- साइड पैनल की बात करें तो इसे एसयूवी लुक देते हुए फ्लेयर्ड फेंडर, व्हील आर्च के चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग और कंट्रास्टिंग ब्लैक डोर हैंडल दिया गया है। नए पासपोर्ट का ग्राउंड क्लीयरेंस पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा है। इसमें छोटे फ्रंट ओवरहैंग दिए गए हैं, जो इसे ऑफ-रोड कैपेसिटी के लिए बेहतर अप्रोच एंगल देते हैं। इसमें 31 इंच के बड़े टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके पीछे की तरफ रैप अराउंड विंडस्क्रीन, रजिस्ट्रेशन प्लेट हाउसिंग के ऊपर एक ब्लैक कंट्रास्टिंग ट्रिम और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
New Honda Passport SUV: इंटीरियर
नए होंडा पासपोर्ट का इंटीरियर पिछले वाले मॉडल की तरह ही रखा गया है। इस 5-सीटर एसयूवी में डैशबोर्ड के लिए ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जबकि सीट अपहोल्स्ट्री और डोर पैड में वेरिएंट के आधार पर कंट्रास्टिंग शेड्स और स्टिचिंग की गई है। इसमें 12.4-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।New Honda Passport SUV: इंजन
नई होंडा पासपोर्ट में 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 285 hp की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल होंडा अपनी और भी गाड़ियों में भी कर चुकी है। इसे रग्ड ट्रेलस्पोर्ट ऑफ-रोड फोकस्ड वेरिएंट में ऑफ-रोड सॉर्टीज के लिए ट्यून किया गया है।
New Honda Passport SUV: क्या भारत में होगी लॉन्च?
नई पासपोर्ट एसयूवी को उत्तरी अमेरिकी बाजार को लेकर बनाया गया है। जिसकी सीधा मतलब निकलता है कि यह भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार के लिए होंडा 4 दिसंबर को नई अमेड सेडान लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई अपडेट BMW M340i, 4.4 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किमी की रफ्तार