Tata Punch को मिलेंगे शानदार नए फीचर्स; पहले से ज्यादा हो जाएगी लग्जरी, लुक और डिजाइन भी होगा नया
टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक Tata Punch के अपडेटेड मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है। वहीं इसका एक ब्रोशर सामने आया है जिसमें इसके कई वेरिएंट को नए फीचर्स मिलने की बात सामने आई है। आइए जानते हैं कि Tata Punch के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Punch का नया ब्रोशर सामने आया है, जिसमें यह पता चल रहा है कि कंपनी इसे नए फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं, यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक है। जिसे देखते हुए कंपनी इसे लगातार अपडेट करके ज्यादा बेहतर करती जा रही है। हम यहां पर आपको नई Tata Punch किन फीचर्स के साथ आएगी, बता रहे हैं। आइए जानते हैं।
2024 Tata Punch: प्योर वेरिएंट
इसके प्योर वेरिएंट में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट प्रोविजन, चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री डोर ओपनिंग, रियर फ्लैट फ्लोर, ORVM पर LED इंडिकेटर, ब्लैक ODH और ORVM, 4-इंच डिजिटल क्लस्टर, डोर-व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक (पेट्रोल) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
2024 Tata Punch: प्योर (O) वैरिएंट
टाटा पंच के इस वेरिएंट में प्योर के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही यह फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM, फुल व्हील कवर जैसे फीचर्स के साथ आएगी।यह भी पढ़ें- Renault Cars पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Kiger और Triber पर 70,000 रुपये तक की छूट
2024 Tata Punch: एडवेंचर वैरिएंट
इसमें भी टाटा पंच प्योर वेरिएंट वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यह फ्लोटिंग 8.89 cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सभी पावर विंडो, फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, एंटी-ग्लेयर IRVM, USB चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM, पार्सल ट्रे, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, फुल व्हील कवर, बॉडी-कलर्ड ORVM और ODH जैसे फीचर्स के साथ आएगी।