Move to Jagran APP

Tata Punch को मिलेंगे शानदार नए फीचर्स; पहले से ज्यादा हो जाएगी लग्जरी, लुक और डिजाइन भी होगा नया

टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक Tata Punch के अपडेटेड मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है। वहीं इसका एक ब्रोशर सामने आया है जिसमें इसके कई वेरिएंट को नए फीचर्स मिलने की बात सामने आई है। आइए जानते हैं कि Tata Punch के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 14 Sep 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
नई टाटा पंच पेट्रोल फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए फीचर्स।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Punch का नया ब्रोशर सामने आया है, जिसमें यह पता चल रहा है कि कंपनी इसे नए फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं, यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक है। जिसे देखते हुए कंपनी इसे लगातार अपडेट करके ज्यादा बेहतर करती जा रही है। हम यहां पर आपको नई Tata Punch किन फीचर्स के साथ आएगी, बता रहे हैं। आइए जानते हैं।

2024 Tata Punch: प्योर वेरिएंट

इसके प्योर वेरिएंट में  डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट प्रोविजन, चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री डोर ओपनिंग, रियर फ्लैट फ्लोर, ORVM पर LED इंडिकेटर, ब्लैक ODH और ORVM, 4-इंच डिजिटल क्लस्टर, डोर-व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक (पेट्रोल) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Tata Punch

2024 Tata Punch: प्योर (O) वैरिएंट

टाटा पंच के इस वेरिएंट में प्योर के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही यह फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM, फुल व्हील कवर जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें- Renault Cars पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Kiger और Triber पर 70,000 रुपये तक की छूट

2024 Tata Punch: एडवेंचर वैरिएंट

इसमें भी टाटा पंच प्योर वेरिएंट वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यह फ्लोटिंग 8.89 cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सभी पावर विंडो, फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, एंटी-ग्लेयर IRVM, USB चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM, पार्सल ट्रे, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, फुल व्हील कवर, बॉडी-कलर्ड ORVM और ODH जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

Tata Punch

2024 Tata Punch: एडवेंचर रिदम वैरिएंट

टाटा पंच एडवेंचर रिदम वैरिएंट में एडवेंचर के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ यह फ्लोटिंग 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 2 ट्वीटर, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स से लैस होगी।

2024 Tata Punch: एडवेंचर सनरूफ वैरिएंट

टाटा पंच के इस वेरिएंट में भी एडवेंचर वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, आर्मरेस्ट के साथ ग्रैंड कंसोल, रियर एसी वेंट, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, रियर ए-टाइप यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Tata Punch

यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO का वेटिंग पीरियड बढ़ा, डिमांड इतना कि करना पड़ रहा आधे साल तक इंतजार

2024 Tata Punch: एडवेंचर + सनरूफ वेरिएंट

टाटा पंच के इस वेरिएंट में एडवेंचर सनरूफ वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यह वेरिएंट हरमन द्वारा फ्लोटिंग 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट, 2 ट्वीटर, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और वॉश, पीईपीएस के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट ए और फास्ट सी-टाइप यूएसबी पोर्ट फीचर्स के साथ आ सकती है।

2024 Tata Punch: एक्म्पलिश्ड + वेरिएंट

टाटा पंच एक्म्पलिश्ड + वेरिएंट में भी वो सभी फीचर्स मिलेंगे, जो एडवेंचर में दिए गए हैं। इसके अलावा यह फ्लोटिंग 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 2 ट्वीटर, पूरी तरह से ऑटोमेटिक तापमान नियंत्रण, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस और एलईडी टेल लैंप, पीईपीएस के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, आर्मरेस्ट के साथ ग्रैंड कंसोल, रियर एसी वेंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल + सीएनजी), आर15 हाइपर स्टाइल व्हील्स, रियर डिफॉगर- रियर वाइपर और वॉश, एक्सप्रेस कूल, वन टच डाउन ड्राइवर विंडो, ए-पिलर ब्लैक टेप, फ्रंट ए और फास्ट सी-टाइप यूएसबी पोर्ट, रियर ए-टाइप यूएसबी पोर्ट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स से लैस होगा।

Tata Punch

2024 Tata Punch: एक्म्पलिश्ड + सनरूफ वेरिएंट

टाटा पंच के इस वेरिएंट में एक्म्पलिश्ड + के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रूफ रेल जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।  

2024 Tata Punch: क्रिएटिव + वेरिएंट

टाटा पंच के इस वेरिएंट में भी एक्म्पलिश्ड + वाले फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जर, R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऑटो फोल्डिंग ORVMS, ITPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), रूफ रेल, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, पडल लैंप, रियर सीट आर्मरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब, एंटी-पिंच के साथ ड्राइवर वन-टच अप विंडो जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है।

Tata Punch

2024 Tata Punch: क्रिएटिव + सनरूफ वेरिएंट

टाटा पंच के क्रिएटिव + सनरूफ वैरिएंट में क्रिएटिव + वेरिएंट वाले फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें- अगस्त 2024 में पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री में आई गिरावट, स्कूटर की बिक्री 10% बढ़ी