Tata Sierra के ICE & EV के लॉन्च टाइम से उठा पर्दा, एडवांस फीचर्स समेत मिलेगा 550 km का रेंज
Tata Sierra EVs ICE variant launch Date टाटा मोटर्स ने Tata Sierra के ICE और EV के लॉन्च की टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। टाटा सिएरा के दोनों मॉडल को साल 2025 के फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ICE से पहले लॉन्च किया जाएगा। भारत में टाटा सिएरा ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख के आसपास हो सकती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की अपकमिंग कार सिएरा ICE और EV की लॉन्च के टाइमलाइन का खुलासा हो गया है। यह दोनों मॉडल साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं। Tata Sierra के EV को ICE वेरिएंट से पहले लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा सिएरा के उत्पादन का काम साल 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू हो सकता है। जिसकी वजह से इसके फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि Tata Sierra में कौन से फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
Tata Sierra: एक्सटीरियर
टाटा सिएरा को पहली बार ऑटो एक्स्पो 2020 में एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। इसमें आगे और पीछे की तरफ पूरी लंबाई वाली LED लाइट बार के साथ ही फ्लश डोर हैंडल देखने के लिए मिला था। हालांकि मूल सिएरा से सिग्नेचर आयताकार साइड विंडो डिज़ाइन को लिया जा सकता है। अब इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा कि मूल डिजाइन का कितना हिस्सा प्रोडक्शन मॉडल में शामिल किया गया है।
Tata Sierra: इंटीरियर
- इसके इंटीरियर की ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि प्रोडक्शन-स्पेक सिएरा में अपमार्केट केबिन लेआउट देखने के लिए मिलेगा जो हमें 90 के दशक के मॉडल की याद दिलाएंगे।
- प्रोडक्शन-रेडी सिएरा में भी हैरियर और सफारी जैसा डिज़ाइन लेआउट देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के लिए मिनिमलिस्ट डिजाइन हो सकता है।
- इसमें अलग-अलग सीटिंग लेआउट जैसे कि चार और पांच सीटें देखने के लिए मिल सकती है। इसमें सफारी की तरह पीछे के पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीटें हो सकती है। ICE और EV में केबिन थीम या अपहोल्स्ट्री के कलर में अंतर देखने के लिए मिल सकता है।
Tata Sierra: फीचर्स
टाटा सिएरा में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और हाई-फाई साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है। साथ ही कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कई ड्राइविंग मोड, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ भी हो सकता है। इसमें व्हीकल टू लोड (V2L) और व्हीकल टू व्हीकल (V2V) फीचर्स भी मिल सकते हैं।Tata Sierra: सेफ्टी
टाटा सिएरा में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत कई एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, डाउनहिल कंट्रोल, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, रियर-व्हील डिस्क और मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।