क्या है Mahindra का INGLO प्लेटफॉर्म, इस पर कितनी गाड़ियों को लाने की तैयारी कर रही है कंपनी, जान लें डिटेल
Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में 26 November 2024 को दो नई Electric SUVs को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने बताया है कि किस तरह के प्लेटफॉर्म (Mahindra INGLO platform) पर इन गाड़ियों को तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की क्या खासियत है और इस पर कितनी और गाड़ियों को लाने की तैयारी Mahindra की ओर से की जा रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में SUVs को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से 26 November 2024 को दो नई एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इनके लिए खासतौर पर नया प्लेटफॉर्म INGLO बनाया गया है। INGLO प्लेटफॉर्म क्या है और इस पर कितनी गाड़ियों को लाने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
क्या है INGLO प्लेटफॉर्म
महिंद्रा की ओर से 26 November 2024 को दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इन दोनों एसयूवी को मौजूदा किसी भी गाड़ी के प्लेटफॉर्म पर नहीं बनाया गया है। बल्कि इनके लिए खासतौर पर INGLO नाम के प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का डिजाइन मॉडुलर, स्केलेबल रखने की कोशिश की गई है। INGLO में IN का मतलब इंडिया है और GLO को ग्लोबल शब्द से लेकर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- कल लॉन्च होंगी Mahindra की दो Electric SUVs, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और रेंज
INGLO पर बनेंगी ये गाड़ियां
कंपनी के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के अध्यक्ष आर वेलुस्वामी ने साफ कर दिया है कि इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ इलेक्ट्रिक ओरिजन एसयूवी को ही बनाया जाएगा। सामान्य शब्दों में कहा जाए तो कंपनी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग भविष्य में आने वाली Born Electric SUVs के लिए करेगी।
क्या होगा फायदा
आर वेलुस्वामी के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे ड्राइविंग करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है।वजन होगा कम
नए प्लेटफॉर्म के कारण गाड़ी का वजन भी कम हो जाएगा। इस प्लेटफॉर्म में एक फ्लैट बोर्ड को डिजाइन किया गया है जिसे हाई डेंसिटी वाली बैटरी के साथ जोड़ा गया है। जिससे इसके वजन को कम रखने में मदद मिलती है।