Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarpur vidhan sabha Chunav Result: अमरपुर में जदयू से पिछड़ा कांग्रेस, महागठबंधन को मिली हार

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:30 PM (IST)

    Amarpur election Result: अमरपुर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्‍याशी जयंत राज ने जीत दर्ज की। जयंत ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को 33221 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी की सुजाता वैद्य रहीं।

    Hero Image

    अमरपुर विधानसभा सीट

    डिजिटल डेस्‍क, अमरपुर। अमरपुर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्‍याशी जयंत राज ने जीत दर्ज की। जयंत ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को 33221 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी की सुजाता वैद्य रहीं। जयंत राज को 103944 वोट मिले। वहीं, जितेंद्र सिंह को 70723 मत मिले। तीसरे नंबर पर रहीं सुजाता वैद्य को 4789 वोट मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बता दें कि अमरपुर बांका विधानसभा सीट बिहार के बांका लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कॉन्‍स्‍टीटुएंसी है। पता हो कि 1957 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के शीतल विधायक बने। वहीं, 2020 में जदयू के जयंत राज कुशवाहा इस सीट से विधायक बने थे।

    इस बार के विधानसभा चुनाव में अमरपुर पर प्रमुख पार्टियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है। जनता दल (यूनाइटेड) ने जयंत राज को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय नेशनल कांग्रेस ने जितेंद्र सिंह पर विश्‍वास जताया है। आम आदमी पार्टी ने मोहम्‍मद जाकिर हुसैन पर भरोसा किया। बहुजन समाज पार्टी ने रोशन कुमार सिंह को मैदान में उतारा। नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी ने अनिल कुमलार सिंह को चुनाव जीतने के लिए अपना उम्‍मीदवार चुना। जन सुराज पार्टी ने सुजाता वैद्य पर विश्‍वास किया।

    त्रिपुरानंद यादव, नजराना परवीन, नरेश चंद्र यदवेंदु, मोहम्‍मद फुरकान और रितेश कुमार झा निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में चुनावी रण में उतरे।

    बता दें कि अमरपुर विधानसभा सीट के लिए 19 लोगों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 17 लोगों को मंजूरी मिली थी। हालांकि, दो लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया था। चुनाव के लिए 11 प्रत्‍याशियों के बीच घमासान हुआ। इस प्रकार अमरपुर सीट पर प्रदेश की पांच प्रमुख पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इनके अलावा कुछ अन्‍य दलों ने भी अपने प्रत्‍याशी घोषित किए हैं।

    जनता दल (यूनाइटेड) - जयंत राज
    भारतीय नेशनल कांग्रेस - जितेंद्र सिंह
    आम आदमी पार्टी - मोहम्‍मद जाकिर हुसैन
    बहुजन समाज पार्टी - रोशन कुमार सिंह
    नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी - अनिल कुमार सिंह
    जन सुराज पार्टी - सुजाता वैद्य
    निर्दलीय - त्रिपुरानंद यादव
    निर्दलीय - नजराना परवीन
    निर्दलीय - नरेश चंद्र यदवेंदु
    निर्दलीय - मोहम्‍मद फुरकान
    निर्दलीय - रितेश कुमार झा