Move to Jagran APP

Bihar Teacher Salary: बिहार के इस जिले के शिक्षकों को चेतावनी, वेतन काटने को लेकर डीएम ने दिया नया आदेश

Bihar Teacher Salary News बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की समीक्षा की और पाया कि कई शिक्षक देर से आते हैं और समय से पहले छोड़ देते हैं। डीएम ने विलंब से हाजिरी दर्ज करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

By Rahul Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
बिहार में शिक्षकों की सैलरी को नया अपडेट (जागरण)
जागरण संवाददाता, बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सबसे पहले शिक्षकों की ई शिक्षा कोष पोर्टल से आनलाइन हाजिरी की समीक्षा की गई। इसमें पता चला कि अभी बड़ी संख्या में शिक्षक हर दिन देर से विद्यालय पहुंच रहे हैं और समय से पहले विद्यालय छोड़ रहे हैं। कुछ शिक्षक तो आनलाइन हाजिरी में बिना आउट किए विद्यालय छोड़ रहे हैं।

वेतन पर डीएम ने जारी किया आदेश

डीएम ने सप्ताह में दो बार विलंब से हाजिरी दर्ज करने वाले या पहले निकलने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। डीपीओ स्थापना इसकी नियमित रूप से समीक्षा की। एक सप्ताह की रिपेार्ट तैयार कर कार्रवाई के साथ डीएम को सौपेंगे।

साथ ही नियमित रूप से विद्यालय लेट आने वाले शिक्षकों के साथ वीसी करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय निरीक्षण की जिम्मेदारी वाले कर्मी या अधिकारी भी शिक्षक उपस्थिति को ठीक करने के लिए लगातार निरीक्षण करेंगे। विद्यालय से बाहर के भिक्षुक समुदाय के बच्चों की खोज करने और पलायन कर गये बच्चों की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया है।

असैनिक कार्य की समीक्षा में अति आवश्यकता वाले विद्यालयों में भवन निर्माण की स्थलीय जांच करने का निर्देश बीईओ व कनीय अभियंता को दिया गया। तीन दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी गई।

बेंट डेस्क को लेकर स्कूलों के नामों की सूची तैयार करने को कहा गया

बेंच डेस्क की समीक्षा में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तीन दिनों के अंदर बेंच डेस्क आवश्यकता वाले विद्यालयों का नाम एवं संख्या की सूची तैयार कर देने को कहा गया। डीएम ने अतिक्रमित विद्यालयों की सूची प्राप्त कर उनके

स्तर से एक पत्र अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बाराहाट सीओ को दूरभाष पर प्रावि बाराहाट मुस्लिम टोला में विद्यालय भवन निर्माण में आ रही रूकावट अतिक्रमित भूमि का मामला सख्ती से निपटने को कहा गया।

उन्नयन की समीक्षा के दौरान संभाग प्रभारी को जिला स्तर से वीडियो एवं ई-कंटेट तैयार करने के लिए बने स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन बाल दिवस पर कराने का निदेश दिया गया। सभी निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र प्रस्वीकृति प्रदान करने को कहा। मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा में भोजन में हो रही गड़बड़ी की जांच के लिए धावा दल गठित करने का निर्देश डीईओ को दिया गया।

बैठक में डीईओ कुंदन कुमार, डीपीओ दीपक कुमार, पीओ संजय प्रसाद यादव, गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी मनोहर सिंह के अलावा सभी बीईओ,अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher News: बिहार के BPSC शिक्षक हो जाएं सावधान, शिक्षा मंत्री लेने जा रहे बड़ा एक्शन; बढ़ेंगी मुश्किलें

Bihar Teacher News: दूसरे राज्य के BPSC शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, इस शर्त को पूरा नहीं किया तो सेवा होगी समाप्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।