बांका में स्कॉर्पियो के कुचलने से 6 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन जख्मी; गुस्साए लोगों ने किया बवाल
बिहार के बांका में स्कॉर्पियो के कुचलने से 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं एक युवती व एक पुरुष शामिल हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इससे दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। भीड़ ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी में आग लगी।
जागरण संवाददाता, अमरपुर/ फुल्लीडुमर (बांका)। अमरपुर-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह के पास शुक्रवार की देर शाम स्कॉर्पियो के कुचलने से 6 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं एक युवती व एक पुरुष शामिल हैं।
शव की पहचान रजौन प्रखंड के मोहनपुर निवासी अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी (40), अरुण पासवान की पत्नी टुन्नी देवी (45), सुमित्रा देवी (47) एवं अमरपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर निवासी रामचंद्र तांती (50), शोभानपुर की 18 वर्षीय लक्की कुमारी और रामचंद्रपुर ईटहरी की पुतुल देवी के रूप में हुई।
घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौत
एसडीओ अविनाश कुमार ने कहा कि इस घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। जख्मियों में अमरपुर व रजौन प्रखंड के लोग शामिल हैं। घायलों में कुछ का इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल, बांका सदर अस्पताल व कुछ को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।भीड़ ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी में आग लगी
सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इससे दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। भीड़ ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी में आग लगी। जबकि एक एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी में दारोगा पवन मांझी सहित अन्य हैं। आक्रोशित लोग सूचना के बाद देर से पुलिस के पहुंचने व उक्त मार्ग पर हो रहे सड़क हादसे पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।आक्रोशित भीड़ के उग्र रुप के कारण पुलिस जान बचाकर वहां से भाग गई। इस क्रम में एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस भीड़ से दूरी बनाकर रही। बाद में एसडीपीओ विपिन बिहारी व एसडीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में फुल्लीडुमर, अमरपुर, बांका सहित अन्य थाने की पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।