Giriraj Singh: 'लड़कियों को बुर्का पहनने के लिए...', अब ये क्या बोल गए गिरिराज सिंह; ओवैसी का लिया नाम
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कट्टरपंथियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में वोट के सौदागरों ने आतंक जैसा माहौल बना दिया है और शिक्षण संस्थानों में लड़कियों व महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने राहुल गांधी और लालू यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि ये लोग वोट के सौदागरों के साथ खड़े हैं।
'मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण'
चर्चा में रहते हैं गिरिराज सिंह
बता दें कि गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों कोलकाता में मां काली के प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल पर भी उन्होंने तीखा बयान दिया था। गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुसलमानों ने जिस तरह बवाल किया, वह बेहद ही निंदनीय है। अगर काली पूजा कोलकाता में नहीं होगी, तो कहां होगी।
राहुल-ममता पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने इस दौरान राहुल गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और राहुल गांधी ने चुप्पी साधी हुई है। गिरिराज ने आगे कहा कि देश के अंदर अजीब-सा माहौल बनाया जा रहा है। जब योगी जी कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे तो अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव कहते हैं, जुड़ोगे तो जीतोगे।गिरिराज सिंह ने दावा किया कि इनके जीतने की लड़ाई के कारण ही बंगाल से हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता के लोभ में ममता बनर्जी अंधी हो गईं हैं।ये भी पढ़ें- इधर गिरिराज सिंह हिंदू-मुसलमान को लेकर बरसे, उधर मुकेश सहनी ने केंद्रीय मंत्री के 'इलाके' में ही कर दिया पलटवार
ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह बोले- मैं सिर्फ हिंदू की बात करता हूं, केंद्रीय मंत्री ने फिर I.N.D.I.A को बताया 'टुकड़े गैंग'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।