Giriraj Singh: गिरिराज सिंह और अमरेंद्र अमर को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, कहा- भुगतना होगा अंजाम
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर को जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा नेता अमरेंद्र के पास पाकिस्तान के एक नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने भाजपा नेता को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने बेगूसराय नगर थाना में आवेदन दिया है और केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की है।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा नेता अमरेंद्र अमर को जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार को भाजपा नेता अमरेंद्र अमर के मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के एक नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया।
कॉल करने वाले ने पहले पूछा कि तुम कहां हो। इसके बाद किसी के गिरफ्तारी के संबंध में बात की और तब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अमरेंद्र कुमार अमर को अंजाम भुगतने की धमकी दी।
नगर थाना को दिया आवेदन
मामले को ले भाजपा नेता अमरेंद्र अमर ने बेगूसराय नगर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में अमरेंद्र ने बताया कि कॉल पर धमकी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एसपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सहयोगी जयकृष्ण को भी इस बात की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मुझे और केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने के उद्देश्य से पाकिस्तान के व्यक्ति या उक्त मोबाइल नंबर धारक ने यह कॉल किया था। आवेदन में उन्होंने नगर थानाध्यक्ष से कांड अंकित कर विधिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग
भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी एनआइए या सीबीआइ से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पहले से भी खतरा है। उन्होंने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।वॉट्सऐप डीपी पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर की फोटो
अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि जिस पाकिस्तानी नंबर से उनके नंबर पर वॉट्सऐप काल आया, उसकी डीपी में एक पुलिस वाले की फोटो लगी थी। गूगल पर सर्च करने पर उक्त फोटो दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की बताई गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।