Jan Suraaj Party: तरारी से पूर्व उप सेना प्रमुख की उम्मीदवारी पर पेच, प्रशांत किशोर ने नियम पर उठाए सवाल
जन सुराज पार्टी को बिहार के तरारी विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदलने पर विचार करना पड़ रहा है। पार्टी ने रिटायर्ड वाइस आर्मी चीफ श्रीकृष्णा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। प्रशांत किशोर की टीम ने नाम जुड़वाने की कोशिश की लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है।
जागरण संवाददाता, आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के घोषित उम्मीदवार पूर्व उप सेना प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह के नामांकन में नियमों का पेच फंसने पर प्रशांत किशोर जमकर बिफरे।
सोमवार को तरारी मोफ्ती मेला मोड़ पर आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिस आदमी की बिहार में अपनी जमीन है, बिजली बिल देता और यहां का निवासी है, यदि केवल राज्य के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है, इस चीज को देखा जाएगा। उनकी लड़ाई माफिया से है और जन सुराज उनसे डरने वाला नहीं है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "एक-दो दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी। हम लोग कानूनी सलाह भी ले रहे हैं"।
बताया गया कि तरारी के ही करथ गांव निवासी सेवानिवृत्त उप सेना प्रमुख का नाम बिहार में कहीं से भी वोटर लिस्ट में नहीं है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उस राज्य के किसी क्षेत्र का वोटर होना जरूरी है।
चार-पांच नामों पर हुई चर्चा
पार्टी ने विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। तरारी के कार्यक्रम में चार-पांच दूसरे नामों पर चर्चा हुई। पार्टी बुधवार तक अपनी स्थिति साफ करेगी और गुरुवार को पार्टी के प्रत्याशी नामांकन करेंगे।पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व उप सेना प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह के साथ पूर्व आईएएस अरविंद सिंह और पूर्व आइपीएस आनंद किशोर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।