Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VKS University Admission: फीस जमा करने और सत्यापन कराने की तारीख बढ़ी, बाढ़ की वजह से लिया गया फैसला

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:06 PM (IST)

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर प्रथम (2025-29) में ऑन द स्पॉट नामांकन वाले छात्रों के लिए शुल्क जमा करने की तिथि 22 अगस्त तक बढ़ा दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    कल तक बढ़ी स्नातक में शुल्क और सत्यापन करने की तिथि

    जागरण संवाददाता, आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर प्रथम, सत्र 2025-29 में जिन छात्र-छात्राओं ने आन द स्पाट के तहत सीट होल्ड किया है, उनके लिए शुल्क जमा करने और सत्यापन कराने की तिथि 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन के नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक में आन द स्पॉट के तहत अपेक्षा से अधिक नामांकन हुआ है, जबकि जिले के छह प्रखंड बड़हरा, बिहिया, कोइलवर, शाहपुर, आरा सदर उदवंत नगर में बाढ़ का प्रकोप है।

    इसके कारण संबंधित क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा करने और सत्यापन कराने में दिक्कत हो रही है, इसलिए विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश के आलोक में तिथि विस्तारित की है। अभी तक 20 अगस्त अंतिम तिथि थी।

    उन्होंने बताया कि स्नातक में आन द स्पॉट के तहत 29 हजार विभिन्न विषयों के सीट को होल्ड कराया गया था। इसमें 22 हजार छात्र-छात्राओं ने शुल्क जमा कर दिया और 20 हजार ने सत्यापन करा लिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने शुल्क जमा किया है, उनमे मात्र दो हजार प्रमाण पत्र को संबंधित कालेज में सत्यापन नहीं करा पाए हैं।

    उन्होंने बताया कि अभी तक स्नाातक में कुल नामांकन 84 हजार 767 हो गया है। इसमें 22 हजार 721 छात्र-छात्राओं ने सत्यापन भी करा लिया है।

    कम आवेदन के बावजूद अपेक्षा से अधिक नामांकन

    स्नातक में इस बार विगत वर्ष की अपेक्षा करीब छह हजार कम आवेदन आए थे। विगत वर्ष एक लाख 17 हजार आनलाइन आवेदन आए थे। नामांकन केवल 90 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया था, जबकि इस बार आनलाइन एक लाख 11 हजार आवेदन आए और नामांकन भी विगत वर्ष के करीब पहुंच गया है।

    विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि इस बार एक लाख 31 हजार सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया है। कम आवेदन के कारण अधिक सीटें रिक्त रहने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    अंगीभूत कालेजों में करीब 38 हजार सीट हैं, शेष सीट संबद्ध कालेजों में है। इस बार अंगीभूत और संबद्ध कालेजों के नामांकन शुल्क में समानता दिखी। किसी छात्र-छात्रा ने संबद्ध कालेज को अधिक शुल्क लेने की शिकायत नहीं की है।