Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GF के लिए सऊदी से लौटा शख्स, फोन पर हुई लंबी बात; फिर फंदे पर लटकी मिली लाश... चौंकाने वाला मामला!

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:24 PM (IST)

    दरभंगा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। जाले में बेलाल अंसारी नामक युवक ने प्रेम में निराशा के कारण आत्महत्या की जबकि अलीनगर में मोकड़ी देवी ने पति से विवाद के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, प्रेमी ने की खुदकुशी

    संवाद सहयोगी, जाले (दरभंगा)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ सर्कल टोला में एक 22 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, सुबह की चाय के लिए जब स्वजन ने आवाज दी तो जवाब नहीं आया तो घर में लगे खिड़की से देखा तो वह अपने कमरा में बनेरी में रस्सी को गले में फंदा लगा झूल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आननफानन में गले में लगा फंदा को काट कर उतारा, उसकी नब्ज देखी तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अशरफ अंसारी उर्फ बंगाली का पुत्र बेलाल अंसारी एक वर्ष बाद सऊदी अरब से अपने गांव रविवार को लौटा था।

    बताया जाता है कि पहले वह असम के एक शहर में अपने पिता के साथ रहता था। जहां उसका एक युवती से प्रेम था। बेलाल अंसारी घर के लोगों से कह रखा था कि वह उसी लड़की से निकाह करेगा। वहीं, अपनी प्रेमिका के बुलावे पर वीजा के समय से पूर्व विदेश से घर वापस आया था।

    सोमवार को उसकी लड़की से मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई थी। वार्ता के दौरान अचानक वह फोन पर ही उक्त लड़की से अविलंब शादी करने को कह रहा था, जबकि लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे वह विचलित हो गया।

    वह खानापीना भी अनमने ढंग से खाता। हमेशा उसके ख्यालों में डूबा रहता। स्वजन के समझाने के बावजूद उदास रहता था। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगाते हुए सामाजिक पंचनामा बनाकर पुलिस को दिया है।

    पति से विवाद के बाद पत्नी ने की खुदकुशी

    वहीं, एक दूसरे मामले में अलीनगर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान रोहित सदा की पत्नी 20 वर्षीय मोकड़ी देवी के रूप में हुई है।

    स्वजन के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पति ने पत्नी से आधार कार्ड बनवाने की बात की, लेकिन वह इसके लिए सहमत नहीं थी।

    पति के काम पर जाने के बाद शाम छह बजे जब वह घर लौटा, तो उसने पत्नी को फंदे से लटका हुआ पाया। स्वजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, वह गर्भवती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।