Move to Jagran APP

Deepa Manjhi political career: पूर्व CM मांझी की बहू ने जीत ली इमामगंज की जंग, इस राउंड तक आते-आते बदल गई दीपा की किस्मत

Imamganj Bypolls winner बिहार की इमामगंज विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी ने जीत हासिल की है। दीपा NDA उम्मीदवार थीं। वो 4 राउंड की काउंटिंग तक पीछे चल रहीं थीं पांचवें राउंड में उन्होंने बराबरी की और छठे राउंड की काउंटिंग में वो आगे निकल गईं। इसके बाद दीपा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
इमामगंज सीट से दीपा मांझी की जीत
डिजिटल डेस्क, गया। Imamganj Bypolls winner: बिहार की चारों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। इमामगंज सीट में हुए उपचुनाव में (Imamganj Upchunav Result 2024) जीतन राम मांझी ने अपनी बहु दीपा मांझी (Deepa Manjhi) को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत हासिल की है। दीपा ने राजद के रोशन मांझी (Roshan Manjhi) और जन सुराज (Jan Suraaj) के जितेन्द्र कुमार को पटखनी देकर इमामगंज सीट अपने नाम की है।

कौन हैं दीपा मांझी?

दीपा मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु और एनडीए की उम्मीदवार हैं, जिन्होंने इमामगंज विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। दीपा 4 राउंड तक पीछे चल रही थीं। 5वें राउंड की काउंटिंग में बराबरी की और 6वें से आगे निकल गईं।

RJD और जुनसुराज के प्रत्याशियों को दी मात

इमामगंज सीट से जीत हासिल करने वाली दीपा मांझी पढ़ाई में भी RJD और जुनसुराज के प्रत्याशियों को मात देती हैं। उन्होंने एमए तक की पढ़ाई की है। वहीं RJD और जुनसुराज के प्रत्याशी केवल 12वीं पास हैं।

3 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की मालिक

इमामगंज सीट से विधायक चुनी गईं दीपा मांझी ने चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेफिड में अपनी संपत्ति तीन करोड़ 30 लाख रुपये बताई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।