Move to Jagran APP

गोपालगंज में 100 प्रधानध्यापकों पर एक्शन, रोकी गई सैलरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल इंट्री में लापरवाही बरतने वाले 100 प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने पहले ही निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था लेकिन 72 घंटे के अतिरिक्त समय देने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ। बीईओ ने 24 घंटे के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है और विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

By manoj kumar rai Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल इंट्री के कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस क्रम में कुचायकोट प्रखंड के 100 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

बीईओ अशोक कुमार सिंह की ओर से निर्गत किए गए पत्र में 100 प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिए गया। विदित हो कि शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में ही निर्देश दिया गया था कि यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल इंट्री का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए।

प्रोफाइल अपलोड करने के लिए मिला था 72 घंटों का समय

शत प्रतिशत एंट्री नहीं होने पर 23 अक्टूबर को प्रधानाध्यापकों को 72 घंटे का समय प्रोफाइल अपलोड करने के लिए दिया गया था। इसके बाद भी 100 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।

इसे गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने प्रोफाइल एंट्री में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित करते हुए 24 घंटे के अंदर इंट्री पूर्ण करने का निर्देश दिया है। प्रोफाइल एंट्री का कार्य पूर्ण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को संसूचित करने की भी बात कही गई है।

जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन स्थगित किए गए हैं उनमें मंगल सिंह हाई स्कूल रतनपुरा, महेंद्र दास हाई स्कूल नेचुआ जलालपुर, मदरसा फैज ए रसूल सिरसिया बाजार, हजारीलाल हाई स्कूल बलिवन सागर समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं।

अब शिक्षकों का नहीं बंद होगा वेतन, होगी विभागीय कार्रवाई

उधर, बक्सर में शिक्षकों को अब वेतन बंद होने की कार्रवाई की सजा नहीं भुगतनी होगी। इसकी जगह पर उनके द्वारा की गई लापरवाही के लिए उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभागीय निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने इसको लेकर कार्यालय आदेश जारी किया है।

साथ ही उन्होंने पिछले अगस्त में 15 शिक्षकों के स्थगित वेतन को विमुक्त कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उक्त सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों का वेतन विमुक्त करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई के तहत आरोप पत्र गठित करने आदेश दिया है।

यहां बता दें कि इन सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन जिलाधिकारी द्वारा कराए गए निरीक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर किया गया था।

इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन किया गया था अवरुद्ध 

  • प्राथमिक विद्यालय जमुआ टोला
  • उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय एकरासी
  • उर्दू प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाडीह
  • मध्य विद्यालय सिकरौल
  • मध्य विद्यालय मनहथा
  • प्राथमिक विद्यालय तुरांव पट्टी
  • मध्य विद्यालय धोबहीं
  • प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित मठिया
  • वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय
  • कन्या प्राथमिक विद्यालय दलसागर
  • मध्य विद्यालय अखौरीपुर गाेला
  • आदर्श उच्च विद्यालय चौसा
  • मध्य विद्यालय इंदौर
  • मध्य विद्यालय सिद्धिपुर
  • मध्य विद्यालय कुलमनपुर
यह भी पढ़ें-

कई टीचरों की सैलरी पर लगेगी रोक! विश्वविद्यालयों के कर्मियों पर भी होगा एक्शन, पढ़ लें IAS Siddharth का नया निर्देश

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को कैसे बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र? अब नई जानकारी आई सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।