जहानाबाद के लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, जल्द मिल सकती है सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात; विधायक ने दी खुशखबरी
जहानाबाद के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां लोगों को जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिल सकती है। दरअसल पटना-टाटा वन्दे भारत ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव जल्द होगा। सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन के अनुरोध पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुपम कुमार चंदन ने मुख्यालय को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि ठहराव की समय सारणी जल्द जारी की जाएगी।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद।
पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव की सौगात जिले वासियों को शीघ्र मिलेगा।
ठहराव को लेकर मिली है ये जानकारी
पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर तक चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने दिवाली एवं छठ के मद्देनजर पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर एवं भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।साथ ही उधना-जयनगर एवं पूणे-दानापुर के मध्य एक-एक फेरे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।
यह ट्रेन दिल्ली से 30 अक्टूबर एवं दो तथा पांच नवम्बर को चलाई जाएगी। ट्रेन दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक, चार एवं सात नवम्बर को जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल डीडीयू, पटना, किउल, जमालपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनामी श्रेणी के 15 कोच होंगे। नई दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, दो एवं पांच नवम्बर को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।