Move to Jagran APP

जहानाबाद के लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, जल्द मिल सकती है सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात; विधायक ने दी खुशखबरी

जहानाबाद के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां लोगों को जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिल सकती है। दरअसल पटना-टाटा वन्दे भारत ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव जल्द होगा। सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन के अनुरोध पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुपम कुमार चंदन ने मुख्यालय को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि ठहराव की समय सारणी जल्द जारी की जाएगी।

By Dheeraj kumarEdited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:22 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, जहानाबाद।  पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव की सौगात जिले वासियों को शीघ्र मिलेगा।

जहानाबाद के सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ उदय यादव के द्वारा दिए गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुपम कुमार चंदन ने जहानाबाद में ठहराव के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के माध्यम से अग्रिम कार्यवाई को लेकर मुख्यालय पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को प्रेषित किया है।

ठहराव को लेकर मिली है ये जानकारी

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जहानाबाद में ठहराव को लेकर शीघ्र ही समय की जानकारी दी जाएगी। अपर रेल प्रबंधक ने कार्रवाई से संबंधित एक कॉपी डाक के माध्यम से स्थानीय विधायक को भी उपलब्ध कराया है।

विधायक ने कहा कि पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जहानाबाद में करने की मांग अपर रेल प्रबंधक से किए थे। टाटा वंदे भारत का जहानाबाद में स्टॉपेज नहीं होने के कारण यहां की आम जनता में रोष था। जिलेवासियों की मांग को देखते हुए इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारी को दिए थे।

पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर तक चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने दिवाली एवं छठ के मद्देनजर पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर एवं भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

साथ ही उधना-जयनगर एवं पूणे-दानापुर के मध्य एक-एक फेरे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।

यह ट्रेन दिल्ली से 30 अक्टूबर एवं दो तथा पांच नवम्बर को चलाई जाएगी। ट्रेन दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक, चार एवं सात नवम्बर को जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल डीडीयू, पटना, किउल, जमालपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनामी श्रेणी के 15 कोच होंगे। नई दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, दो एवं पांच नवम्बर को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी का रूट प्लान

वापसी में गाड़ी भागलपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर, तीन एवं छह नवम्बर को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 18.35 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

उधना से जयनगर, उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। वापसी में जयनगर से उज्जैन के मध्य भी गाड़ी का परिचालन किया जाएगा।

इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के छह एवं शयनयान श्रेणी के सात कोच होंगे जो सभी अनारक्षित कोच के रूप में प्रयोग किया जायेगा। उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन उधना से सोमवार को 10.15 बजे खुल गई।

मंगलवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 07.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर 17.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

दानापुर-पूणे अनारक्षित स्पेशल 29 अक्टूबर, 2024 को दानापुर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.55 बजे पूणे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-

दीवाली पर घर जाने वालों की बढ़ रही भीड़, रेलवे आज से चलाएगा 250 स्पेशल ट्रेनें; जारी की लिस्ट

Special Train For Bihar: दीवाली-छठ पर बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये है IRCTC की ट्रेनों का ताजा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।