Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: ट्रक और कार की टक्कर; 500 मीटर तक घसीटा, मंजर देख कांप गए लोग

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 04:09 PM (IST)

    चकाई थाना क्षेत्र के चकाई चौक पर गुरुवार को ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। देवघर से गिट्टी लेकर जमुई की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने गिरिडीह से जम ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त कार को देखने जुटी भीड़। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। चकाई थाना क्षेत्र के चकाई चौक पर गुरुवार सुबह देवघर से गिट्टी लेकर जमुई की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने गिरिडीह से जमुई जा रही कार को ठोकर मारते हुए घसीट कर करीब 500 मीटर दूर तक ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोका और भागने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा और धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

    स्थानीय लोग ट्रक चालक के नशे में होने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने एक मिल्क वैन पिकअप एवं स्कॉर्पियो में भी टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इतनी बड़ी टक्कर होने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

    स्कॉर्पियो पर चार छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए थे, जबकि कार सवार चार लोगों को आंशिक चोट लगी है।

    गिट्टी लदी ट्रक ने मारी ठोकर

    गिरिडीह से जमुई जा रहे कार सवार प्रिंस स्वर्णकार, अशोक वर्मा आदि लोगों ने बताया कि वे लोग जमुई जा रहे थे तभी चकाई चौक पर पहुंचते ही देवघर की ओर से आ रही तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने कार को ठोकर मारते हुए करीब 500 फीट तक घसीटते हुए ले गया।

    ट्रक की ठोकर से बचकर निकलने के बाद सहमे हुए कार सवार।

    उन्होंने कहा कि इस दौरान हम लोग कार में ही फंसे रहे। जब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोका और भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

    ट्रक चालक ने अन्य गाड़ियों में भी मारी ठोकर

    प्रत्यक्षदर्शी जमुई निवासी रजनीश ठाकुर ने बताया कि वे अपनी स्कॉर्पियो से कियाजोड़ी से जमुई जा रहे थे। चकाई चौक पर गाड़ी खड़ी कर चाय पी रहे थे, तभी ट्रक ने एक कार को ठोकर मारते हुए उनकी स्कॉर्पियो में भी ठोकर मार दिया तथा आगे जाकर एक दूध गाड़ी को भी ठोकर मार दिया।

    इसमें तीनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार पर सवार चारों लोग गिरिडीह से परीक्षा देने जमुई जा रहे थे।

    इधर, स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। चालक ने बताया कि अचानक नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ट्रक और कार को थाने लाकर मामले की जांच में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें- 

    Hajipur News: हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु पर भीषण कार हादसा, मची चीख-पुकार; एक की मौत और 6 घायल

    Bihar News: मधुबनी में सड़क हादसा, खजौली विधायक की गाड़ी से टकराया बाइक सवार; MLA समेत 4 जख्मी