Sikandra vidhan sabha Chunav Result: सिकंदरा सीट पर HAMS प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार आगे, उदय नारायण पीछे
बिहार के जमुई जिले की सिकंदरा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव हुआ है। चुनाव का रिजल्ट (Sikandra election Result) कुछ ही देर में सामने आ जायेगा । 5 राउंड की गिनती के बाद HAMS प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार आगे, उदय नारायण पीछे हैं।

Sikandra Vidhan sabha Chunav result 2025
डिजिटल डेस्क, जमुई। सिकंदरा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है जो जमुई जनपद के अंतर्गत आती है। ये जमुई लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कॉनस्टुएंसी है। इस बार सिकंदरा सीट के लिए चुनाव दूसरे चरण में 11 नवंबर को हुए थे। अब कुछ ही समय में इस सीट की वोटों की गिनती पूरी होते ही रिजल्ट (Sikandra vidhan sabha Election Result 2025) की घोषणा की जाएगी।
चुनाव आयोग की ओर से छह राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। अगले राउंड की गिनती जारी है। अभी तक की गिनती के अनुसार आरजेडी के प्रत्याशी लीड कर रहे हैं।
कौन आगे-कौन पीछे
- प्रफुल्ल कुमार मांझी (HAMS): 19419 वोट-आगे
- उदय नारायण चौधरी (RJD): 16528 वोट- पीछे
- मनोज कुमार दास (AIMIM): 4214 वोट
Sikandra vidhan sabha Election Result 2025: तीन पार्टियों के बीच मुकाबला
सिकंदरा विधानसभा सीट पर जनता राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बीच मुकाबला है। जहां आरजेडी से उदय नारायण चौधरी, वहीं HAMS से पिछले बार के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। Sikandra Vidhan sabha Chunav result की तैयारियां स्टार्ट हो गई हैं और कुछ ही समय में वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी।
2015 में यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी विधायक चुने गए हैं। 2020 में इस सीट से हम के प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बाजी मारी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।