Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahadurganj Chunav Result: बहादुरगंज में AIMIM प्रत्याशी मो. तौसीफ को मिली जीत, 28 हजार वोटों से कांग्रेस को हराया

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 06:32 PM (IST)

    किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम के तौसीफ आलम ने 28726 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद मसावर आलम को हराया। मतगणना 26 राउंड में पूरी हुई। 2020 में एआईएमआईएम के मोहम्मद अंजार नईमी इस सीट से विधायक बने थे। इस बार कुल 09 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, बहादुरगंज विधानसभा (किशनगंज)। Bahadurganj Vidhan sabha Final result | बहादुरगंज विधानसभा सीट की मतगणना 26 राउंड में पूरी हुई। अंतिम परिणाम में एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने 28726 वोटों से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मसावर आलम और तीसरे स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन रहे। तौसीफ आलम को कुल 87315 वोट, मसावर आलम को 58589 वोट और कलीमुद्दीन को 57195 वोट मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बहादुरगंज विधानसभा सीट पर इस बार के चुनाव में कुल 09 प्रत्याशी सियासी रण में था। चुनावी मैदान में मुकाबले इस बार सीधा एआइएमआइएम एवं महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के बीच सिमटा हुआ दिखा।

    बहादुरगंज विधानसभा सीट का जिला किशनगंज लगता है। ये किशनगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1952 में यहां हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद एहसान विजयी रहे थे। 2015 में यहां कांग्रेस के तौहशीफ आलम विजयी रहे थे। 2020 में एआईएमआईएम के मोहम्मद अंजार नईमी इस सीट से विधायक बने।