Thakurganj vidhan sabha Chunav Result: ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर जदयू के दबदबा, टक्कर में आरजेडी और AIMIM, नतीजे LIVE
ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर राजद और जदयू के बीच कड़ा मुकाबला है। लोगों का मानना है कि राजद आगे है, लेकिन एआईएमआईएम के वोट शेयर में वृद्धि एनडीए को फायदा पहुंचा सकती है। ठाकुरगंज में 81.32% मतदान हुआ है। 2020 में राजद के सऊद आलम यहां से विधायक बने थे। आज मतगणना के बाद परिणाम स्पष्ट हो जाएगा।

डिजिटल डेस्क, ठाकुरगंज विधानसभा (किशनगंज)। ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर भी राजद व जदयू के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। यहां कांटे की टक्कर है। हालांकि लोग राजद को बढ़त में मान रहे हैं। लेकिन यहां भी एआइएमआइएम के वोट प्रतिशत में अगर वृद्धि हुई तो इसका सीधा फायदा एनडीए को मिल सकता है, जिससे परिणाम में भी परिवर्तन की संभावना है।
Thakurganj Chunav Result Live Results-
ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर छह राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल 5264 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन और आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम बने हुए हैं। अब तक के परिणामों में गोपाल कुमार को 24164 वोट, गुलाम हसनैन को 18900 वोट और सउद आलम को 8816 वोट मिले हैं।
पहले राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल- 4119 वोट
- एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन- 2348 वोट
- आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम- 918 वोट
दूसरे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल- 3653 वोट
- एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन- 3835 वोट
- आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम- 1911 वोट
तीसरे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल- 5106 वोट
- एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन- 2928 वोट
- आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम- 1704 वोट
चौथे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल- 5232 वोट
- एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन- 1586 वोट
- आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम- 1019 वोट
पांचवें राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल- 4788 वोट
- एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन- 2997 वोट
- आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम- 1614 वोट
छठे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल- 1266 वोट
- एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन- 5206 वोट
- आरजेडी प्रत्याशी सउद आलम- 1650 वोट
ठाकुरगंज विधानसभा में 81.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 73.46 पुरुष व 90.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। वैसे, आज मतगणना के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।
चुनाव 2020 का परिणाम
ठाकुरगंज विधानसभा सीट का जिला किशनगंज लगता है। ये किशनगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1952 में यहां हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के अनन्त कांत बसु विजयी रहे थे। 2015 में यहां जेडीयू के नौशाद आलम विजयी रहे थे। 2020 में इस सीट से राजद के सऊद आलम विधायक बने।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।