उधर Waqf Bill को लेकर घमासान, इधर बिहार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को झटका; सचिव ने दिया त्याग पत्र
बिहार झारखंड व ओडिशा के अमीर-ए-शरीयत सह मुंगेर खानकाह रहमानी के सज्जदानशीं हजरत अहमद वली फैसल रहमानी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विचार-विमर्श और व्यापक परामर्श के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के निर्णय लेने की प्रक्रिया में कमी के कारण वह अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने में असमर्थ महसूस कर रहे थे।
संवाद सहयोगी, मुंगेर। बिहार, झारखंड व ओडिशा के अमीर-ए-शरीयत सह मुंगेर खानकाह रहमानी के सज्जदानशीं हजरत अहमद वली फैसल रहमानी ने सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सदस्यता, कार्यकारिणी और सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह निर्णय उन्होंने विचार-विमर्श और व्यापक परामर्श के बाद लिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने पिछले दो वर्षों में बोर्ड के सदस्यों के साथ शरीयत की हिफाजत और देशभर के मुसलमानों के अधिकारों और सम्मान को बढ़ाने की संघर्ष का उल्लेख किया।
जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने में असमर्थ
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय था कि वह इसका हिस्सा बने। हजरत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बोर्ड के आंतरिक संचार, निर्णय लेने की प्रक्रिया, पूर्वजों की इस्लामी सोच, बोर्ड के उद्देश्यों और इमारत ए शरिया के साथ सामंजस्य की कमी के कारण वह अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने में असमर्थ महसूस कर रहे थे।उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष और महासचिव के साथ प्रभावी सामंजस्य और विश्वास पर आधारित संबंध स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह मुसलमानों की एकजुटता, एकता और भलाई के लिए अपनी ऊर्जा को समर्पित करने और इस मिशन में पूर्ण निष्ठा के साथ सेवाएं देने का दृढ़ संकल्प रखते हैं।
बिहार, झारखंड व ओडिशा के अमीर-ए-शरीयत सह मुंगेर खानकाह रहमानी के सज्जदानशीं हजरत अहमद वली फैसल रहमानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।