Move to Jagran APP

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में जमीन कारोबारी का गोली मारकर मर्डर, SIT सुलझाएगी हत्या की गुत्थी

Bihar Crime बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े हत्या की वारदात सामने आई है। यहां साहेबगंज इलाके में जमीन कारोबारी पुष्कर सिंह उर्फ बाबुल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुष्कर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

By Ranjan Vats Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 15 Nov 2024 01:01 PM (IST)
Hero Image
साहेबगंज में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत
संवाद सहयोगी, साहेबगंज (मुजफ्फरपुर)। साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय कैंपस स्थित मां मनसा देवी मंदिर (माई स्थान) के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी पुष्कर सिंह उर्फ बाबुल (25) को गोलियों से भून दिया।

इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जमीन कारोबारी माधोपुर हजारी वार्ड नंबर-पांच निवासी राकेश सिंह के इकलौते पुत्र थे।

गोलीबारी के बाद इलाके के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पांच खाली खोखे जब्त किए हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद व रंजिश में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।

बदमाशों ने छह राउंड किए फायर

बताया गया कि गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पुष्कर को निशाना बनाते हुए छह राउंड फायरिंग की। इसमें पुष्कर को चार गोलियां- दो सिर में और दो हाथ में लगीं।

पुष्कर नगर परिषद भवन के समीप किराये के कमरे में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुष्कर बाइक से ब्लाक गेट की तरफ से मंदिर की ओर जा रहे थे।

बदमाश उनके ठीक पीछे थे। पुष्कर जैसे ही यूनिसन स्कूल के समीप पहुंचे बदमाशों ने पहली गोली चला दी।

उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इससे बचने के लिए पुष्कर मंदिर की तरफ अपनी बाइक छोड़कर बगल की नर्सरी में छिपने के लिए भागे, लेकिन बदमाशों ने पीछे से पहुंचकर गोलियां मार दीं।

बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो गोलियां बोलेरो के टायर और टंकी में जा लगीं। इसके बाद बदमाश पानी टंकी होते हुए भाग निकले।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में कांटी के समीप पुष्कर की मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, एसआई नीतीश कुमार सीएचसी पहुंचे।

एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान उन्होंने आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज को खंगाला।

हाल के दिनों में जमीन व्यवसाय से जुड़े थे पुष्कर

पुष्कर हाल के दिनों में साहेबगंज में जमीन के व्यवसाय से जुड़े थे। इसके अलावा उन्होंने टीम पुष्कर नाम से 2021 में जिला परिषद और 2022 में नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवार का समर्थन किया था। पुष्कर दो बहनों के इकलौते भाई थे। उनके पिता किसान हैं।

यह भी पढ़ें

Darbhanga Crime: महाराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग, गिरफ्तार सनकी हमलावर की मौत

Madhubani Crime: मधुबनी में दिनदहाड़े मर्डर; जेल कर्मी को दौड़ाकर गोलियां मारीं, इलाके में तनाव के बाद सड़क जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।