Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Electricity Supply: गर्मी में भी खराब मेंटेनेंस पर चल रही बिजली

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 11:47 AM (IST)

    Muzaffarpur Electricity Supply भीषण गर्मी के बावजूद कई पावर सब स्टेशनों में मेंटेनेंस का अभाव दिख रहा है। पुराने ब्रेकरों पर काम चलाया जा रहा है। इतने ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेंटेनेंस के अभाव में बिजली गुल होने की समस्या बनी नासूर।

    मुजफ्फरपुर, जासं। मेंटेनेंस के अभाव में बिजली गुल होने की समस्या नासूर बनती जा रही हे। भीषण गर्मी के बावजूद कई पावर सब स्टेशनों में मेंटेनेंस का अभाव दिख रहा है। पुराने ब्रेकरों पर काम चलाया जा रहा है। इतने सारे मेंटेनेंस के बाद भी पेड़ों की हरी पत्तियां तारों से टकरा रही हैं। पेड़ की डालियों से टकराने के कारण ङ्क्षबदा-मुशहरी फीडर में करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण रोहुआ रोड में रामकृपाल नगर तक करीब छह घंटे बिजली ठप रही। लोग सुबह से दोपहर 12 बजे तक पानी के लिए तरस गए। लाइन का आस में कई लोगों का इंवर्टर बैठ गया। बाद में खराब ब्रेकर पर ही बेला-मुशहरी फीडर की बिजली आपूर्ति दोपहर में बहाल कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एमआरटी को पत्र लिखा जा रहा है। फिर भी बेला पावर सब स्टेशन में ब्रेकर और इलेक्ट्रानिक्स उपकरण नहीं लगाए जा सके। इस वजह से कभी भी बेला पावर सब स्टेशन बंद हो सकता है। फिलहाल जुगाड़ पर काम चलाया जा रहा है। इंडस्ट्रीज लाइन का पावर अभी अलग नहीं बैठा हैं। बिजली बंद होने पर इंडस्ट्रीज का उत्पादन ठप हो सकता है। यही हाल भगवानपुर पावर सब स्टेशन की भी है। वहां भी सभी ब्रेकरों की हालत खराब है। दूसरी ओर पीएसएस में पानी लगने के कारण बिजलीकर्मी दिन-रात परेशान हैं। लेकिन, उसका स्थाई उपाय अभी तक नहीं किया जा सका।  

    सीओ के तबादले के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा

    कांटी (मुजफ्फरपुर), संस : सीओ शिवशंकर गुप्ता के स्थानांतरण के विरोध में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व विभिन्न दलों के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को प्रमुख मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक में एक स्वर से स्थानांतरण रोकने की मांग की गई। प्रमुख ने कहा कि जनता के हित में सीओ के तबादले को रद किया जाए। कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को मात्र 10 माह के कार्यकाल में तबादला कर दिया गया है जो कहीं से उचित नहीं है। भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शशि ठाकुर व जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने कहा कि सीओ के कार्यकाल में व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्हें कांटी में ही पदस्थापित रहने दिया जाए। मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष कुमारी याचना व पंसस संघ के अध्यक्ष दिनकर सिंह ने कहा कि दो साल में 13 सीओ की तैनाती व तबादला किया गया है। तबादला रोकने को लेकर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जिला पार्षद संगीता देवी, मुखिया गीता देवी, दिलीप साह, मो.अब्दुल्ला, विश्वजीत कुमार,पंसस रामाशीष राम, प्रेम कुमार राम, प्रमोद पांडेय, विपिन झा, अजीत कुमार, लखींद्र साह, राहुल कुमार, कुमोद ओझा आदि शामिल रहे।