Muzaffarpur Electricity Supply : बेला-मुशहरी फीडर में नहीं लग सका नया ब्रेकर
Muzaffarpur Electricity Supply बेला-मुशहरी 11 केवीए का लाइन बिंदा पावर सब स्टेशन पर डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। बिंदा पावर सब स्टेशन पर पहले से ही 3 ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जासं। Muzaffarpur Electricity Supply : विद्युत अधिकारियों की लापरवाही से दूसरे दिन शनिवार को भी बेला-मुशहरी फीडर में नया ब्रेकर नहीं लग सका। इसके कारण बेला पावर सब स्टेशन से 11 केवीए मुूशहरी लाइन नहीं चल सका। बेला-मुशहरी 11 केवीए का लाइन बिंदा पावर सब स्टेशन पर डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। बिंदा पावर सब स्टेशन पर पहले से ही 3 केवीए का लोड है और बेला-मुशहरी फीडर का लोड उस पर डावर्ट होने से 3 केवीए लोड अतिरिक्त गया। इसके कारण वहां के पांच केवीए का ट्रांसफॉर्मर हांफने लगा है। इसलिए उक्त इलाके में सही से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बार-बार पावर कट की समस्या आ रही है। दो दिनों से इलाके में रोटेशन पर बिजली दी जा रही है। बारिश के मौसम में थोड़ी चल भी जा रही। अत्यधिक गर्मी पडऩे पर पीटीआर के जलने का खतरा बढ़ सकता है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले ङ्क्षबदा पीएसएस के दो में से एक पांच केवीए का पावर ट्रांसफार्मर जल चुका। वहां नया पांच केवीए का पीटीआर लाया गया है। लेकिन ठीकेदार की शिथिलता के कारण अभी तक चालू नहीं कराया जा सका। इसके कारण पांच केवीए के पीटीआर पर ही सारा लोड चल रहा है। इधर एमआरटी द्वारा अगर सोमवार तक बेला-मुशहरी का नया ब्रेकर नहीं लगा तो ङ्क्षबदा पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर को बचाना मुश्किल हो सकता है।
बोचहां एवं कटरा में चार दिनों तक पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
जासं, मुजफ्फरपुर : रविवार से लेकर बुधवार तक चार दिनों तक बोचहां एवं कटरा प्रखंड इलाके में बिजली का रिकंडक्टङ्क्षरग वर्क होगा। इन दोनों इलाकों में जर्जर तार बदले हेतु 33 केवीए बोचहां फीडर की बिजली बुधवार तक प्रत्येक दिन सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक बंद की जाएगी। इलाके के जेई सर्वजीत कुमार ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।