पटना आइआइटी के प्री-प्लेसमेंट में 61 छात्रों को आफर, एक स्टूडेंट को मिला 82 लाख का पैकेज
61 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट आफर मिला। इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एक छात्र को अधिकतम 82.05 लाख रुपये का पैकेज मिला है। इस वर्ष प्लेसमेंट आफर में 74 प्रतिशत एवं औसत पैकेज में 16.70 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, पटना : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), पटना में सत्र 2022-23 के बीटेक अभ्यर्थियों के प्री-प्लेसमेंट आफर (पीपीओ) की शुरुआत हो चुकी है। संस्थान के 61 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट आफर मिला। इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एक छात्र को अधिकतम 82.05 लाख रुपये का पैकेज मिला है। इस वर्ष प्लेसमेंट आफर में 74 प्रतिशत एवं औसत पैकेज में 16.70 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। बीते वर्ष औसत पैकेज 16.70 लाख रुपये था, यह बढ़कर अब 28.50 लाख रुपये हो गया है। छात्रों को यह आफर समर इंटर्नशिप के आधार पर मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से किए गए है। समर इंटर्नशिप सामान्य रूप से दो से तीन महीने तक संचालित होती है।
बेहतर प्री-प्लेसमेंट को लेकर संस्थान के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने छात्रों को बधाई दी है। इस सत्र में अबतक 61 छात्रों को अलग-अलग जाब के लिए 22 कंपनियों ने यह आफर दिया है। इसमें गूगल ने नौ, सैमसंग ने 10, सर्विस नाऊ ने छह, ट्विलियो और एडोब ने चार, अमेजन ने चार सहित 12 कंपनियों ने 61 अभ्यर्थियों को आफर दिया है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर ने बताया कि इस सत्र का अबतक का अधिकतम पैकेज 82.05 लाख रुपए रहा है। इसके अतिरिक्त 61.05 लाख रुपये तथा 57.75 लाख रुपये का पैकेज साफ्टवेयर डेवेलोपमेंट इंजीनियर रोल के लिए किया गया है।
परीक्षा पास होने के एक वर्ष पहले मिली नौकरी
आइआइटी के प्री-प्लेसमेंट में शामिल हुए सभी 61 अभ्यर्थी जून 2023 में पास होंगे। बीटेक फाइनल होने के लगभग एक वर्ष पहले ही इन्हें विभिन्न बहुद्देशीय कंपनी की ओर से नौकरी के आफर दिए गए है। सभी छात्र-छात्राएं वर्तमान में सातवें सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे है। जनवरी आठवें में जाएंगे, इसके बाद जून में इसकी फाइनल परीक्षा होगी। इसमें संस्थान के सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं शामिल है। इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।