बीजेपी नेताओं पर बरसी कांग्रेस, कहा- अदाणी के प्रवक्ता की ओवरटाइम नौकरी कर रहे
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से जुड़े मामले में अमेरिका की अदालत में केस दर्ज किया गया है जिसके बाद पटना में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर अदाणी मामले की जांच कराए जाने की मांग की। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। अखिलेश सिंह ने बीजेपी नेताओं पर अदाणी के प्रवक्ता की ओवरटाइम नौकरी करने का आरोप लगाया।
राज्य ब्यूरो, पटना। अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में फंसे उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी के आयकर गोलंबर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुतला दहन भी किया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर अदाणी मामले की जांच की भी मांग की।
क्या है मामला
मामला अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। इस मामले में अमेरिका की एक अदालत में 24 अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया। 'यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अदाणी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर यानी लगभऊग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है या फिर देने की योजना बना रहे हैं। साथ ही ये भी कहा गया कि इससे अदाणी ग्रुप को अगले 20 साल में लगभघ 2 अरब डॉलर का फायदा होने का अनुमान है।'
BJP नेताओं को बताया अदाणी का प्रवक्ता
प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अदाणी पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है बावजूद केंद्र सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। भाजपा के नेता देश की छवि धूमिल करने वाले अदाणी का प्रवक्ता बनकर टीवी चैनलों पर ओवरटाइम नौकरी कर रहे हैं।ये सोचने वाली बात है कि आखिर भारत की रिश्वतखोरी की जांच अमेरिका में हो जाती है, लेकिन देश के अंदर ऐसी सरकार है जो इस मामले में कान में तेल डालकर सो रही है। इस मामले में अविलंब संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर निष्पक्ष जांच हो और अदाणी के साथ रिश्वतखोरी मामले में दोषी अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हो।
मोदी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार अदाणी को केंद्र की मोदी सरकार का संपोषित नेक्सस बताया, जिसको भाजपा और उसके सहयोगियों ने झुठलाया। हाल ही में अमेरिका में हुई कार्रवाई ने इसे सही साबित कर दिया है। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधान सभा में दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार अदाणी के बढ़ते व्यापारिक साम्राज्य पर जांच की बात कही, लेकिन भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार मौन धारण करके अदाणी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, डॉ. समीर कुमार सिंह, वीणा शाही, प्रेमचंद्र मिश्रा, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, कपिल देव प्रसाद यादव, अमिता भूषण, आनंद माधव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।ये भी पढ़ेंBihar Politics: 'मुसलमान वोट नहीं करता', अपने बयान पर ललन सिंह ने दी सफाई, नीतीश के मंत्री भी हुए लामबंद
RJD Result 2024: उपचुनाव के मैदान में फिसड्डी साबित हुआ RJD,'माय-बाप'फैक्टर भी हो रहा फेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।