राज्य ब्यूरो, पटना। त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त 2634 पदों के लिए उप चुनाव की घोषणा हो गई है। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की।
इसके साथ ही मतदान वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। छह श्रेणी के रिक्त पदों पर नौ जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 11 जुलाई को होगी।
उप चुनाव की अधिसूचना 13 जून को जारी होगी। उसके बाद 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 14 जून से 20 जून तक नामांकन होगा। नामांकन-पत्रों की जांच 21 से 23 जून तक होगी।
24 और 25 जून को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन और चुनाव-चिह्न का आवंटन 26 जून को होगा।
छह पदों के लिए पड़ेंगे वोट
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुल छह पदों के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य के आठ, मुखिया के 33, सरपंच के 83, पंचायत समिति सदस्य के 72, ग्राम पंचायत सदस्य के 839 और ग्राम कचहरी पंच के 1569 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहा है। सभी पदों के लिए मतदान ईवीएम से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।