Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में प्रेमिका को दूध लाने भेजकर प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 08:32 PM (IST)

    शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमिका के साथ रह रहे 25 वर्षीय रवि कुमार ने पंखे में फंदा फंसा लटककर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार की रात जक्कनपुर थाना क्षेत ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना में प्रेमिका को बाहर भेजकर प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना : शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमिका के साथ रह रहे 25 वर्षीय रवि कुमार ने पंखे में फंदा फंसा लटककर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार की रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जय प्रकाशनगर के ठाकुर गली की है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। नालंदा जिले के हरनौत का निवासी रवि किराए के कमरे में रहकर कम्यूटर का कोर्स कर रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल पहले हुई थी शादी

    जक्कनपुर के प्रभारी थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि एक साल पहले रवि की शादी हुई थी। रवि का पूर्व से मेनका से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद रवि पत्नी को छोड़ उसके साथ जक्कनपुर में कमरा लेकर साथ रहने लगा। युवती भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है।

    फोन पर किसी से बहस के बाद फंदे से लटका

    गुरुवार की शाम दोनों ने एक साथ नाश्ता किया। इसी बीच रवि फोन पर किसी से बहस करने लगा। मेनका को दूध लाने के लिए भेज दिया। इस बीच रवि फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। जब वह लौटकर आई तो यह सब देख शोर मचाने लगी। आसपास के लोग जुट गए और रवि को फंदे से नीचे उतारा। किसी ने जानकारी पुलिस को दे दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर जाने लगे। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

    जानकारी होने के कुछ देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों ने युवती पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थानेदार ने बताया कि प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। इधर, घटना के बाद स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।