Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'राजद अपने विधायकों को दूसरे दलों में जाने से रोके', चिराग की पार्टी ने दी नसीहत

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 07:42 PM (IST)

    लोजपा (रा) ने राजद से अपने विधायकों को दूसरे दलों में जाने से रोकने का आग्रह किया है। पार्टी ने राजद को अनुशासन बनाए रखने और जनता के जनादेश का सम्मान ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोजपा (रामविलास) ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के उस दावे को सरासर गलत करार दिया है कि उसके 17 विधायक राजद में आने के लिए तैयार बैठे हैं।

    पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाई वीरेंद्र अपने विधायकों को दूसरे दलों में जाने से रोकें।

    प्रवक्ता ने कहा कि लोजपा (रामविलास) के 19 में से 17 विधायक महागठबंधन के जीते हुए विधायकों को हराकर आए हैं, जो यह साबित करता है कि जनता ने राजद की नीतियों और उनके कार्यशैली को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीतिक हैसियत और ताकत को इनलोग से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू परिवार से छिन जाएगा उनका नया घर? BJP ने जताई जब्त किए जाने की आशंका

    यह भी पढ़ें- 'तन और मन का नहीं, सदन में केवल विचारों का टकराव हो'; बिहार विधानसभा में बोले नवनिर्वाचित स्पीकर प्रेम कुमार