Patna News: BLO कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन महिला शिक्षक निलंबित, अधिकारियों ने लगाए ये आरोप
पटना में बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन महिला शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने चुनाव ज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने रविवार को तीन महिला शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इन पर बीएलओ के रूप में योगदान नहीं करने का आरोप था।
दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने इन महिला शिक्षिकाओं पर चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में असहयोग करने, वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने, घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी।
इसके आलोक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया है।
शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय की शिक्षिका रूपा कुमारी दीघा विधानसभा के बूथ संख्या 399 पर, मुरलीचक स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सलोनी कुमारी बूथ संख्या 211 पर तथा शास्त्रीनगर राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा भारती बूथ संख्या 48 पर प्रतिनियुक्त थीं।
इन महिला शिक्षिकाओं ने न तो प्रशिक्षण कार्य में भाग लिया और न ही योगदान दिया। वरीय अधिकारियों द्वारा बुलाए जाने पर भी इन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके मद्देनजर कार्रवाई की सिफारिश की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।