Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए अंचल निरीक्षक

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:54 PM (IST)

    निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जयनगर के अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इंद्रजीत कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने मंडल को उनके किराए के मकान से पकड़ा। मंडल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत मांग रहे थे। सत्यापन के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शानिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी- सह-अंचल निरीक्षक, जयनगर, जिला-मधुबनी अजय कुमार मंडल को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

    आरोपित को उसके चित्रगुप्त नगर कॉलोनी जयनगर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रजीत कुमार, ग्राम थाना- जयनगर, जिला- मधुबनी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी मंडल जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी अजय मंडल, अंचल निरीक्षक, जयनगर, जिला- मधुचनी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।

    जिसके बाद कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता सुजीत कुमार सागर, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।

    शनिवार को प्रातः अभियुक्त अजय कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी-सह-अंचल निरीक्षक, जयनगर, जिला मधुबनी को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि ब्यूरो के मुख्यालय टीम के द्वारा काफी मशक्कत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा सका। अभियुक्त द्वारा बार-बार चतुराई पूर्वक स्थान एवं समय बदलकर रिश्वत लेने का प्रयास किया गया।

    धावादल के पदाधिकारी कर्मियों द्वारा काफी समझदारी एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्यूरो मुख्यालय से करीब 200 किमी दूर नेपाल के सीमा से सटे जयनगर स्थित अभियुक्त के किराये के मकान से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

    महानिदेशक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, जितेन्द्र सिंह गंगवार द्वारा धावादल के सदस्यों को पुरस्कृत करने की भी बात कही गई है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। आगे के अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।