'उस समय मैं भी NDA के साथ नहीं था, RJD ने...', उपेंद्र कुशवाहा को याद आई पुरानी बात; नए बयान से सियासत तेज
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने समस्तीपुर में प्रेस वार्ता में राजद पर निशाना साधा कहा कि गत चुनाव में राजद की जीत एनडीए की कमजोरी के कारण हुई। उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि आमजनों की सहायता से ही यह सफल होगी। कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के सभी दल सरकार में वापसी करेंगे।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार यात्रा पर निकले रालोमो सुप्रीमो सह राजसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे। यहां जिला अतिथिगृह में उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि गत चुनाव में राजद को कुछ सीट ज्यादा आ गयी। इसका मतलब यह नहीं था कि जनता का प्यार व स्नेह राजद के साथ था। यह केवल एनडीए के कमजोरी की वजह से हुआ। उसका लाभ राजद को मिला। उस समय मैं भी एनडीए के साथ नहीं था।
उन्होंने कहा कि लोजपा ने जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किए। आज की परिस्थिती में एनडीए का स्वरूप बदला हुआ है। हम पूरी मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े है। सूबे में सरकार के पक्ष में संतोषजनक माहौल है।
आधे बिहार का दौरा कर चुका हूं- कुशवाहा
उन्होंने कहा कि आधे बिहार का दौरा कर चुका हूं। सभी जगहों पर लोगों से बातचीत कर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने शराबबंदी के सवाल पर कहा कि पीने वाले लोगों की की मौत तो होगी ही। नकली शराब से जहां 24 घंटे में मौत होती है तो असली शराब से 24 वर्ष में मौत होती है। कानून के बावजूद घटनाएं होती हैं।
कुशवाहा ने कहा कि कानून अपना काम करती है। आमजनों की सहायता से ही शराबबंदी सफल होगी। उन्होंने स्वयं के पार्टी को मजबूती करने के सवाल पर कहा कि एनडीए में पांच पार्टी है। सभी अपनी अपनी मजबूती के लिए काम करती हैं। कोई खुद को कमजोर करने का काम नहीं करता।
उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर पूरी मजबूती से सरकार में वापसी करेंगे। मौके पर प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, अनंत कुशवाहा, शकुंतला वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।