Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheohar vidhan sabha chunav 2025 voting: मतदान के दौरान 13 लोग हिरासत में

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Tue, 11 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    Bihar election voting 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान का कार्य सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसकी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वे पंक्ति में आकर खड़े हो गए थे। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर एक बजे तक 48.23 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अंतिम रूप से 68.78 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

    Hero Image

    Bihar vidhan sabha chunav 2025 LIVE News Updates: शिवहर के कमरौली गांव में मतदान के लिए लगी कतार। जागरण

    डिजिटल डेस्क, शिवहर। Sheohar Election 2025 voting / Bihar election 2025 phase 2 voting: मतदान के दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में अलग-अलग स्थानों से 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा तरियानी में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में तरियानी प्रखंड प्रमुख प्रीति सिंह के पति राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 68.78 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ैSheohar vidhan sabha chunav 2025 voting  3

    शिवहर में पहली बार वोट डालने के बाद खुशी व्यक्त करतीं युवतियां। जागरण 

    आयोग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक 31.58 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। 

    ैSheohar vidhan sabha chunav 2025 voting  1

    शिवहर: सुगियां गांव में मतदान के लिए लगी कतार। जागरण 

    चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ पारामिलिट्री को भी तैनात किया गया है। मतदाताओं में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक उत्साह युवा व महिलाअों में देखने को मिल रहा है। ये सभी समय से पहले ही कतारबद्ध हो गए थे।

    ैSheohar vidhan sabha chunav 2025 voting  2

    शिवहर के कटरसी में मतदान केंद्र संख्या 184 पर लगी वोटरों की कतार। जागरण 

    शिवहर में मुकाबले की स्थिति

    1. अमरेंद्र कुमार बज्जिकांचल विकास पार्टी
    2 अनीश कुमार निर्दलयी
    3 ममता कुमारी राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
    4 मोहम्मद शर्फुद्दीन बीएसपी
    5 नवनीत कुमार राजद
    6 नीरज सिंह जन सुराज पार्टी
    7 प्रकाश कुमार निर्दलीय
    8 पुरुषोत्तम कुमार गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक
    9 संजय संघर्ष सिंह निर्दलीय
    10 श्वेता गुप्ता जद(यू)
    11 विजयचंद्र झा निर्दलीय