New Voter ID Card Registration: एक अप्रैल को 18 आयु पूरी करने वाले युवा कर भी सकते हैं मतदान; पढ़ें पूरी डिटेल
बीडीओ ने बताया कि अगर मतदाता की उम्र 1 अप्रैल 2024 को 18 पूरी हो गई है तो बिना देर किए अपने मतदान केंद्र पर जाएं और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से प्रपत्र छह लेकर भर दें। मतदान के दिन से पहले मतदाता पहचान पत्र मिल जाएगा तथा मतदाता सूची के परिर्वधन पन्ना पर नाम अंकित हो जाएगा। नए मतदाताओं को नाम जुड़ जाने से मतदान प्रतिशत बढ़ जाएगा।
संवाद सूत्र, दारौंदा (सिवान)। लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग ने खास पहल की है। अगर एक अप्रैल 2024 को युवा 18 आयु के हो जाते हैं तो वे इस बार मतदाता सूची में नाम दर्ज करा मतदान कर सकते हैं।
इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि एक अप्रैल को 18 आयु पूरी करने वाले युवा अपने बीएलओ से फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन भर सकते हैं। यह काम 25 अप्रैल से पहले पूरा करा लेना होगा।
मतदान केंद्र पर बीएलओ लेंगे फॉर्म
मतदाताओं के समक्ष 25 अप्रैल तक बीएलओ दस्तक देंगे। इसके बाद मतदान केंद्र पर बीएलओ फॉर्म लेंगे। वहां जाकर भी वोटर बनने का प्रपत्र भर सकते हैं। अब तक एक जनवरी को 18 साल पूरा होने की अर्हता तिथि मानकर नया मतदाता बनाया जाता था। अब एक अप्रैल को माना गया है।अब देरी ना करें...
बीडीओ ने बताया कि अगर मतदाता की उम्र एक अप्रैल 2024 को 18 पूरी हो गई है तो बिना देर किए अपने नजदीक के मतदान केंद्र पर जाएं और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से प्रपत्र छह लेकर भर दें। मतदान के दिन से पहले मतदाता पहचान पत्र मिल जाएगा तथा मतदाता सूची के परिर्वधन पन्ना पर नाम अंकित हो जाएगा।
नए मतदाताओं को नाम जुड़ जाने से मतदान प्रतिशत बढ़ जाएगा। ज्ञात हो कि सिवान लोकसभा चुनाव छठे चरण में 25 मई को होगा। इसके लिए 29 अप्रैल से नामांकन दाखिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections : सारण में एक ही छत के नीच हो जाएंगे सारे काम, नेताजी को नहीं करनी होगी भागदौड़
ये भी पढ़ें- Election in Patna: पटना में होगा जीरो वेस्ट इलेक्शन, बिहार में पहली बार दिखेगा यह नजारा; लगी अंतिम मुहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।