Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, बाइक और टैब समेत नगदी बरामद

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:05 PM (IST)

    हाजीपुर में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई रकम टैब और मोटरसाइकिल ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    फाइनेंस कर्मी से लूटी गई नगद रुपए, बाइक और टैब के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों फाइनेंस कंपनी के कर्मी से रुपए बाइक एवं टैब लूटने के साथ पांच बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से पुलिस ने लूटी गई 15 हजार रुपए, एक टैब, मोटरसाइकिल और अन्य चोरी की एक बाइक बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार सोनू कुमार लूट का मास्टरमाइंड बताया गया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि बीते 2 जुलाई को नगर थाना अन्तर्गत भारत फाइनेंस कर्मी आलोक कुमार से 66,857 रुपए नगद, दो टैब और एक पल्सर मोटरसाईकिल लूट लिया गया था। इस संदर्भ में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के सफल राजफाश हेतु पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष नगर एवं अन्य के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

    गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनीक आधारित अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त सोनू कुमार, पिता केदार राय, रामभद्र, थाना नगर, जिला वैशाली को रामभद्र से गिरफ्तार किया गया।

    इनके निशानदेही पर घटना में लूटा गया पल्सर, एक टैब, 15 हजार रुपए नगद रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा से बरामद किया गया।

    अनुसंधान के क्रम में आरोपी के निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल बरामदगी के क्रम में मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री कर ठिकाने लगाने में शामिल अन्य तीन आरोपी विनोद कुमार एवं राजीव कुमार को तेरासिया से तथा अरविन्द कुमार को रूस्तमपुर दियारा से गिरफ्तार किया गया है।

    साथ ही लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ चोरी की अन्य चार मोटरसाइकिल रुस्तमपुर दियारा से बरामद किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार के द्वारा पूछताछ के क्रम में हाजीपुर नगर थाना अंतर्गत रामचौरा मंदिर के निकट बीते 17 जून को 10 हजार रुपए लूट मामले में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है।

    इस घटना में शामिल अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार सप्लायर गोलू कुमार को वॉली मुहल्ला नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

    गिरफ्तार किया गया सोनू कुमार का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 619/20, 998/21 दर्ज है।

    प्रेस कांफ्रेंस में सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार,डीआईयू प्रभारी सुबोध कुमार,औपी राय सहित नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।