Mahua Election Result LIVE 2025: महुआ में टाइट फाइट, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप रुझानों में पीछे
वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट (Mahua Vidhan Sabha Seat Result 2025) पर सबकी निगाहें टिकी हैं। लालू के बेटे तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला राजद के मुकेश रोशन से है। महुआ सीट पर मुकाबला दिलचस्प है, क्योंकि तेजप्रताप के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न है। देखना यह है कि मतदाता किस पर विश्वास जताते हैं।

महुआ में टाइट फाइट, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप और RJD के मुकेश में मुकाबला
डिजिटल डेस्क, महुआ (वैशाली)। महुआ विधानसभा सीट (Mahua Vidhan Sabha Seat Result 2025) से सिसायी पारा हाई है। आज पता चल जाएगा कि परिवार से अलग होने के बाद लालू के बड़े बेटे की सियासी शुरुआत कैसी होती है। तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी रूप (Tej Pratap Yadav Election Result 2025) में चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद के डॉ. मुकेश रोशन हैं।
जन सुराज पार्टी के इंद्रजीत प्रधान की किस्मत भी ईवीएम में कैद है। इस सीट पर लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह भी ताल ठोक रहे हैं। AIMIM की टिकट पर अमित कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।
अपडेट्स-
शुरुआती रुझानों तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि महुआ विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। जिला वैशाली लगता है। ये हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1951 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के बीरचन्द्र पटेल ने चुनाव जीता था। 2020 में इस सीट से राजद के मुकेश कुमार रौशन ने चुनाव जीता था।
क्यों खास है महुआ विधानसभा सीट?
महुआ सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प बना। एक ओर थे लालू परिवार के बड़े बेटे और राजद से निष्कासित तेजप्रताप यादव। जो नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के सिंबल पर मैदान में हैं। तेज प्रताप के सामने राजद ने अपने वर्तमान विधायक मुकेश रोशन पर दांव लगाया हुआ है। वहीं एनडीए ने लोजपा रामविलास के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह को जीत की जिम्मेदारी दी है।
तेजप्रताप के लिए यह चुनाव पूरी तरह अपनी इज्जत, स्वाभिमान की लड़ाई है, क्योंकि इसी क्षेत्र ने तेज प्रताप को राजनीतिक पहचान दी। मुकेश रोशन के लिए भी यह सीट फिलहाल प्रतिष्ठा बनी हुई है। हालांकि, दो भाइयों (तेजप्रताप और तेजस्वी) के द्वंद्व में फंसे महुआ में खामोश मतदाता क्या निर्णय देंगे इसे परखना आसान नहीं।
यह भी पढ़ें- Raghopur Election Result 2025: राघोपुर में दिलचस्प मुकाबला, तेजस्वी बचा पाएंगे कुर्सी या सतीश करेंगे 'खेला'
यह भी पढ़ें- Barachatti Election Result 2025: बाराचट्टी से चुनावी मैदान में मांझी की समधन, RJD की तनुश्रि दे रहीं टक्कर
यह भी पढ़ें- Imamganj Election Result 2025: जीतनराम मांझी की बहू दीपा कर पाएंगी कमाल या रितु जलाएंगी लालटेन?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।