अब लोन लेने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, घर बैठे ही ले सकते हैं Digital Loan, जानिए कैसे करें आवेदन
Digital Loan आज के समय में देश जितना डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है उतना ही लोगों को कई तरह की सुविधा भी मिल रही है। अब ग्राहक घर बैठे डिजिटल लोन ले सकते हैं। वहीं कुछ समय पहले लोन लेने के लिए ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप डिजिटल लोन के लिए कैसे आवेदन दे सकते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 08 Sep 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। तकनीक के बढ़ जाने से लोगों के कई काम अब आसानी से हो जाते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है बैंकिंग सर्विस। इस समय बैंक से कैश निकालने से लेकर कई और कामों के लिए बैंक जाना पड़ता था। अब ऑनलाइन हम लगभग बैंकिंग की हर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
अब आप डिजिटल लोन (Digital Loan) भी ले सकते हैं। कई लोग डिजिटल लोन को लेकर काफी कंफ्यूज होते हैं तो आपको बता दें कि डिजिटल लोन होता है जब आप डिजिटल माध्यम के जरिये कोई पर्सनल लोन लेते हैं। यह एक तरह का पेपरलेस लोन होता है। आप डिजिटल प्लेटफॉर्म या फिर ऐप के जरिये जो लोन लेते हैं वह सुरक्षित होता है। आइए, जानते हैं कि डिजिटल लोन के फायदे क्या है?
डिजिटल लोन के फायदे
इसमें आपको बैंक या फिर कोई फाइनेंशियल संस्था जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में यह आपके काफी टाइम सेव करता है। इसके अलावा इस लोन के लिए आवेदन देना काफी आसान है और आप को लोन का अप्रूवल तुरंत हो जाता है।
कैसे करें अप्लाई
आपको सबसे पहले वो बैंक या फिर फाइनेंशियल संस्था को सिलेक्ट करें, जिससे आप लोन लेना चाहते हैं। आप उनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। आवेदन करते समय आपको नाम, पता, आमदनी जैसे कई जानकारी दर्ज करनी होगी।इसके अलावा आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), बैंक स्टेटमेंट, इनकम सर्टिफिकेट जैसे कई डॉक्यूमेंट को अपलोड भी करना होगा।आपको डिजिटल हस्ताक्षर की भी परमिशन देनी होगी। आपके आवेदन करने के बाद जैसे ही अप्रूवल मिल जाता है उसके बाद आपके अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।