Move to Jagran APP

Gold Prices: सोने ने फिर पकड़ी तूफानी रफ्तार, चांदी का भी बढ़ा भाव; चेक करें लेटेस्ट प्राइस

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोने की कीमतों में तेज गिरावट दिख रही थी। वहीं बिटकॉइन में तेजी आ रही थी। लेकिन अब दोबारा सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह बढ़ती वैश्विक अनिश्चिता है जिसके चलते निवेशक अब सोने का रुख कर रहे हैं। सोने को सबसे सुरक्षित निवेश समझा जाता है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
चांदी भी 300 रुपये बढ़कर 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर दो सप्ताह के उच्च स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसकी वजह शादी का मौजूदा सीजन और आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी रही। चांदी भी 300 रुपये बढ़कर 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "वैश्विक अस्थिरता बढ़ रही है। इसके चलते सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 900 रुपये की तेजी के साथ सोना 77,600 रुपये पर पहुंच गया। यह तेज रिकवरी सोने के लचीलेपन और अनिश्चित समय के दौरान पोर्टफोलियो को संतुलित करने में इसकी भूमिका को उजागर करती है।"

दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 996 रुपये या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 90,921 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। दिन के दौरान, चांदी एमसीएक्स पर 1,288 रुपये या 1.43 प्रतिशत उछलकर 91,213 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 36 डॉलर प्रति औंस या 1.33 प्रतिशत बढ़कर 2,735.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोने के व्यापारियों ने अमेरिकी डॉलर की मजबूती को नजरअंदाज किया और सोने की खरीद को तरजीह दिया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी का रुख बुलियन की ओर है। एशियाई बाजार में चांदी 1.42 प्रतिशत बढ़कर 31.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसकी वजह चांदी की औद्योगिक और गहने के लिए डिमांड है। 1 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार करने के बाद चांदी में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी, कमोडिटीज एंड करेंसीज मनीष शर्मा ने कहा, "निवेशकों का ध्यान अब आगामी अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा पर है, जैसे कि अगले सप्ताह आने वाले प्रारंभिक जीडीपी और कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई), जबकि हाल ही में अमेरिका में बेरोजगारी के दावों के आंकड़े और बिटकॉइन की कीमतों में तेज उछाल सोने की कीमतों के लिए एक बड़ी बाधा बनी हुई है।"

यह भी पढ़ें : Dollar vs Rupee: रुपये की दमदार वापसी, डॉलर के मुकाबले 6 पैसे हुआ मजबूत