Diwali 2024: गोल्ड खरीदने के लिए नहीं होगी बाहर जाने की जरूरत, इन ऐप्स पर मिल रही इन्वेस्टमेंट की सुविधा
धनतेरस के मौके पर आज बाजार में सोना-चांदी की खरीद के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर काफी भीड़ लगी हुई है। इस भीड़ को देखकर लोग बाहर जाने में संकोच कर रहे हैं। अगर आप धनतेरस के मौके के सोना-चांदी खरीदना चाह रहे हैं पर भीड़ से बचना चाह रहे हैं तो बता दें कि अब आप घर बैठे गोल्ड खरीद सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। धनतेरस और दीवाली पर सोने-चांदी की खरीद के लिए ज्वैलरी शॉप पर काफी भीड़ है। इन भीड़ को देखकर कई लोग दुकानों पर जाने में संकोच कर रहे हैं। लोगों के तांते के बीच आपको गोल्ड खरीदारी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। दरअसल, आप घर बैठे आसानी से गोल्ड खरीद सकते हैं।
आप घर बैठे डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीद सकते हैं। बता दें कि फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड काफी सिक्योर रहता है। फिजिकल गोल्ड के चोरी या खो जाने का खतरा बना रहता है, जबकि डिजिटल गोल्ड में ऐसा नहीं होता है। फिजिकल गोल्ड की तरह आप डिजिटल गोल्ड को भी समय आने पर बेच सकते हैं।
हम आपको पांच ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप गोल्ड खरीद सकते हैं।
PhonePe
फोनपे के जरिये आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। गोल्ड में निवेश के लिए आपको न्यूनतम 1 रुपये खर्च करने होंगे। अगर किसी भी समय आपको गोल्ड बेचने की जरूरत पड़े तो आप आसानी से बेच भी सकते हैं। फिजिकल गोल्ड को बेचने में दिक्कत आती है पर डिजिटल गोल्ड को आप आसानी से बेच सकते हैं।Amazon Pay
अगर आप Amazon Pay के जरिये गोल्ड खरीदते हैं तो आपको लिमिटेड तारीख तक कैशबैक का बेनिफिट मिलेगा। अमेजन प्राइम मेंबर्स को एक्सट्रा बेनिफिट मिल रहा है। वह अगर अमेजन पे में यूपीआई () के जरिये गोल्ड खरीदते हैं तो उन्हे फ्लैट 3 फीसदी का लाभ मिलेगा। वहीं नॉन-प्राइम कस्टमर्स को 1 फीसदी का कैशबैक का लाभ मिल सकता है।