Jeevan Pramaan Patra सबमिट करना है आसान, यहां जानें ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीका
Life Certificate सभी पेंशनर्स को नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) सबमिट करना होता है। सुपर सीनियर सिटिजन 1 अक्टूबर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। पेंशनर्स कई तरीकों से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सभी पेंशनर्स को पेंशन का लाभ जारी रखने के लिए साल में एक बार अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। इस साल 30 नवंबर 2024 तक लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करना है। हालांकि, सुपर सिनीयर सिटिजन यानी जिनकी आयु 80 साल से ज्यादा है वो 1 अक्टूबर से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है। पेंशर्नस चाहें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। हम आपको वह पांच तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)
नवंबर 2020 से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की सुविधा शुरू की थी। इसमें पेंशनर्स घर बैठे आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसमें डाकिया घर आकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को Google Play Store से Postinfo App इंस्टॉल करना होगा।ऑनलाइन मोड
पेंशनर्स ऑनलाइन भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal)पर जाना होगा। यहां पेंशनर्स को अपने आधार की डेटिल्स देनी होगी जिसके वेरिफाई होने के बाद लाइफ सर्टिफिकेट जमा हो जाएगा।
अगर कोई पेंशरनर विदेश में रहता है तब भी वह ऑनलाइन आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकता है।
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस
देश के 12 सरकारी बैंक 100 मुख्य शहरों में डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस दे रहे हैं। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल फ्री नंबर के माध्यम से बुकिंग करनी होगी। इसके बाद बैंक एजेंट घर पर आकर लाइफ सर्टिफिकेट लेता है।यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: जारी हो गए आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स