SJVN Share ने पकड़ी रफ्तार! राजस्थान सरकार ने दिया काम तो बढ़ गया शेयर का भाव
SJVN Share Price आज सोलर कंपनी SJVN के शेयर में तेजी देखने को मिली है। सुबह के शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए थे। राजस्थान सरकार और SJVN के बीच MOU साइन हुआ है। कंपनी को 7गीगावॉट का प्रोजेक्ट डेवलप करने का काम मिला है। आइए इस आर्टिकल में शेयर की परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज सोलर सेक्टर की कंपनी SJVN के शेयर फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी के शेयर सुबह से बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। सुबह के शुरुआती कारोबार में SJVN के शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए थे।
खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 3.95 फीसदी या 4.09 रुपये की बढ़त के साथ 107.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर में क्यों आई तेजी
एसजेवीएन लिमिटेड ने राजस्थान सरकार के साथ MoU साइन किया है। इस MoU के बाद कंपनी को 7गीगावाट के प्रोजेक्ट को डेवलप करने का काम मिला है। प्रोजेक्ट मिलने के बाद निवेशकों ने कंपनी के शेयर में दिलचस्पी दिखाई है।स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी को 7 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करना है। इसमें 5 गीगवाट पम्पड और 2 गीगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स है। प्रोजेक्ट के लिए कंपनी और राज्य सरकार लॉन्ग टर्म के लिए सहमत हुए हैं।
कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
अगर कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 441.14 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 439.64 करोड़ रुपये था।यह भी पढ़ें: CNG Price Hike: महंगाई ने दिया झटका, इस शहर में बढ़ गए सीएनजी के दाम